ICC World Cup 2019, IND vs SA, Playing XI: भारत की टीम में मिल सकता है इन्हें मौका, जानिए साउथ अफ्रीका का संभावित एकादश

ICC World Cup 2019, IND vs SA: दोनों टीमों के बीच अब तक 83 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 34 में भारत, जबकि 46 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 5, 2019 09:01 IST

Open in App

विश्व कप-2019 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5 जून को साउंथप्टन में मैच खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ डेल स्टेन कंधे के चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने प्रतियोगिता तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद उनकी जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हेंडरिक्स को टीम में शामिल किया है। 35 वर्षीय स्टेन का कंधा आईपीएल के दौरान दूसरी बार चोटिल हो गया था। उन्होंने आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से दो मैच खेले थे। 

साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट के अपने पहले 2 मुकाबला हार चुका है। वहीं भारत जीत के साथ विश्व कप का आगाज करना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 83 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 34 में भारत, जबकि 46 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। वहीं 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।

बतौर कप्तान विश्व कप में कोहली का ये पहला मैच होगा। उनकी असल परीक्षा क्रिकेट के इसी महाकुंभ में होगी। विराट कोहली वनडे में भारत को बतौर कप्तान 68 में से 49 मैच जिता चुके हैं। आइए जानते हैं क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन...

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, रॉसी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपक्रिकेट रिकॉर्डभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबीसीसीआईविराट कोहलीएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या