आईसीसी ने चिंगुबुरा को लंबे करियर के लिये बधाई दी

By भाषा | Published: November 10, 2020 06:35 PM2020-11-10T18:35:28+5:302020-11-10T18:35:28+5:30

ICC congratulates Chingubura for a long career | आईसीसी ने चिंगुबुरा को लंबे करियर के लिये बधाई दी

आईसीसी ने चिंगुबुरा को लंबे करियर के लिये बधाई दी

googleNewsNext

दुबई, 10 नवंबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एल्टन चिगुंबुरा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल के लंबे करियर के लिये बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।

इस 34 वर्षीय क्रिकेटर ने 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला समाप्त होने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने अपने करियर में 14 टेस्ट, 213 वनडे और 57 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं एल्टन को उनके प्रभावशाली करियर के लिये बधाई देता हूं जिसमें उन्होंने वर्षों तक हर प्रारूप में सफलता हासिल की। मुझे उम्मीद है कि वह संन्यास के बाद भी खेल से जुड़े रहेंगे तथा अपने अनुभव का उपयोग देश और विदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिये करेंगे। ’’

इस आलराउंडर ने 14 टेस्ट मैचों में 569 रन बनाने के अलावा 21 विकेट लिये। वनडे में उनके नाम पर 4340 रन और 101 विकेट दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app