IND vs AUS: बुमराह के फैन हुए कप्तान विराट कोहली, कहा, 'पर्थ जैसी पिच पर उनका सामना नहीं करना चाहूंगा'

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह पर्थ जैसी खतरनाक विकेट पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं करना चाहेंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 31, 2018 12:40 IST2018-12-31T12:40:39+5:302018-12-31T12:40:39+5:30

I wouldn't want to face Jasprit Bumrah on a pitch like Perth, says Virat Kohli | IND vs AUS: बुमराह के फैन हुए कप्तान विराट कोहली, कहा, 'पर्थ जैसी पिच पर उनका सामना नहीं करना चाहूंगा'

कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में जीत के बाद की बुमराह की जमकर तारीफ (AFP)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की थी। जसप्रीत बुमराह ने मैच में 9 विकेट झटकते हुए भारत को 137 रन से जोरदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली ने खासतौर पर जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में, खासतौर पर पर्थ जैसी पिच पर, ईमानदारी से कहूं तो मैं उनका सामना नहीं करना चाहूंगा, जब वह लय में होते हैं तो ध्वस्त कर सकते हैं।'

बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में पहली पारी में 33 रन देकर 6 विकेट झटकने के बाद दूसरी पारी में भी तीन विकेट चटकाए थे और वह भारत की 137 रन से जोरदार जीत के हीरो रहे।

बुमराह की तारीफ करते हुए कप्तान कोहली ने कहा, 'इस समय उनकी मानसिकता दुनिया में किसी और से अलग है। जब वह पिच दो को देखते हैं तो ये नहीं सोचते कि ये मुश्किल है, वह सोचते हैं विकेट के बारे में, मैं कैसे अपनी टीम को ब्रेकथ्रू दिला सकता हूं। वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं और पिछले 12 महीनों के दौरान उनकी सफलता की वजह भी यही रहा है, जिस तरह वह एक टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर परिपक्व हुए हैं।'

कोहली ने कहा कि बुमराह जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी कर रहे हैं वह दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए बहुत ही खतरनाक संकेत हैं। 

अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, 'वे बहुत थके हुए हैं और कई ओवर फेंके है। इस मैच में भी पिच की प्रकृति की वजह से बहुत प्रयास करना पड़ा। इसलिए शानदार, उनको सलाम।'

Open in app