VIDEO: पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेतुका बयान, जसप्रीत बुमराह को बताया 'बच्चा'

"मैंने ग्लेन मैक्ग्रा और नेट्स पर वसीम अकरम जैसे गेंदबाज का सामना किया है। इसलिए जसप्रीत बुमराह तो मेरे सामने बच्चे हैं।"

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 4, 2019 19:04 IST2019-12-04T19:04:40+5:302019-12-04T19:04:40+5:30

I would have easily dominated 'baby bowler' Bumrah: Abdul Razzaq | VIDEO: पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेतुका बयान, जसप्रीत बुमराह को बताया 'बच्चा'

VIDEO: पाकिस्तानी क्रिकेटर का बेतुका बयान, जसप्रीत बुमराह को बताया 'बच्चा'

पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक को लगता है कि अगर वह इस समय भी खेल रहे होते तो वे आसानी से भारत के जसप्रीत बुमराह पर काबू पा सकते थे। रज्जाक ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "मैंने अपने समय में विश्व स्तर के गेंदबाजों को खेला है, बुमराह जैसे गेंदबाज के सामने मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती बल्कि दबाव तो उन पर होता।"

उन्होंने कहा, "मैंने ग्लेन मैक्ग्रा और नेट्स पर वसीम अकरम जैसे गेंदबाज का सामना किया है। इसलिए जसप्रीत बुमराह तो मेरे सामने बच्चे हैं। मैं आसानी से मैदान पर उनकी पिटाई करता और उनके खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करता।" 

उन्होंने आगे कहा, "जसप्रीत बुमराह फिलहाल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है। उनका एक्‍शन थोड़ा अजीब है, लेकिन वह गेंद की सीम को बिल्कुल सही स्थिति में जमीन पर पटकते हैं, यही वजह है कि वो इतने प्रभावशाली हैं।" रज्जाक ने 1999 से 2013 के बीच पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 वनडे और 32 टी-20 मैच खेले हैं।

बता दें कि वनडे में नंबर-1 गेंदबाज जसप्रीत चोट के कारण बाहर चल रहे हैं और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका तथा बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीरीज में नहीं उतरे थे।

Open in app