मैं बहुत गुस्से में था, एशेज टेस्ट से बाहर किए जाने को लेकर बोले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स

कमिन्स ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि श्रृंखला में बीच में कभी ऐसा हो सकता है लेकिन मुझे विश्वास नहीं था कि ऐसा मेरे साथ होगा।

By अनिल शर्मा | Updated: December 25, 2021 13:05 IST2021-12-25T13:00:11+5:302021-12-25T13:05:11+5:30

i was very angry said australian captain Pat Cummins about being dropped from the ashes test | मैं बहुत गुस्से में था, एशेज टेस्ट से बाहर किए जाने को लेकर बोले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स

मैं बहुत गुस्से में था, एशेज टेस्ट से बाहर किए जाने को लेकर बोले आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स

Highlights एशेज टेस्ट से बाहर किए जाने को लेकर पहली बार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने प्रतिक्रिया दी है पैट कमिन्स ने कहा कि इस फैसले से वे बहुत गुस्से में थेकमिन्स का आरटी-पीसीआर परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन नियमों के अनुसार उन्हें अलग रहना पड़ा था

मेलबर्नः आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स तब गुस्से से लाल पीले हो गये थे जब उन्हें पता चला कि रात्रि भोज के लिए बाहर जाना उन्हें महंगा पड़ जाएगा और कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण वह एडीलेड में दूसरे एशेज टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। कमिन्स दूसरे टेस्ट मैच से पहले अपने दोस्त हैरी कॉनवे के साथ एडीलेड के एक होटल में रात्रि भोज के लिए गये थे। कॉनवे बिग बैश लीग में एडीलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से खेल रहे हैं।

बता दें कि उनके करीबी टेबल पर बैठे एक व्यक्ति की कोविड पॉजिटिव के रूप में पहचान की गयी थी। बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तानी करने के लिए टीम में वापसी करने वाले कमिन्स ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में बहुत गुस्से में था, पर मैं नहीं जानता था कि मैं किस पर गुस्सा हूं।’’ ‘द वेस्ट आस्ट्रेलियन’ समाचार पत्र के अनुसार कमिन्स ने कहा, ‘‘किसी पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता था। एक बार जब स्पष्ट हो गया तो फिर आपका प्रांत के नियमों के अनुसार चलना जरूरी था। आपको उनका पालन करना होगा।’’ कमिन्स का आरटी-पीसीआर परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन दक्षिण आस्ट्रेलिया के कोविड-19 के नियमों के अनुसार उन्हें अलग-थलग रहने के लिये कहा गया था जिसके कारण उन्हें एडीलेड टेस्ट की सुबह टीम से बाहर होना पड़ा।

कमिन्स ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि श्रृंखला में बीच में कभी ऐसा हो सकता है लेकिन मुझे विश्वास नहीं था कि ऐसा मेरे साथ होगा। ’’ कमिन्स के साथी मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन को भी इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता था क्योंकि उन्हें उसी रेस्टोरेंट में उनके साथ भोजन करना था लेकिन कप्तान ने 40 मिनट तक अपना फोन नहीं देखा तो उन्हें दूसरी जगह भोजन करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों गुस्से में थे। लेकिन केवल एक खिलाड़ी ही बाहर बैठा। यह कोविड और कप्तान के कारण बड़ी खबर बन गयी। यह दुनिया का अंत नहीं है। यह बड़ा बदलाव नहीं है।’’

Open in app