मेरी किस्मत में ही था कि मुंबई में यह उपलब्धि हासिल करूं : ऐजाज पटेल

By भाषा | Updated: December 4, 2021 16:04 IST2021-12-04T16:04:40+5:302021-12-04T16:04:40+5:30

I was lucky to achieve this feat in Mumbai: Aijaz Patel | मेरी किस्मत में ही था कि मुंबई में यह उपलब्धि हासिल करूं : ऐजाज पटेल

मेरी किस्मत में ही था कि मुंबई में यह उपलब्धि हासिल करूं : ऐजाज पटेल

मुंबई, चार दिसंबर न्यूजीलैंड के स्पिनर ऐजाज पटेल ने शनिवार को अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें।

अपने माता पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में 47 . 5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिये । उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली।

पटेल ने इस उपलब्धि के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है। मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये यह काफी विशेष मौका है, सिर्फ मेरे लिये ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिये भी। मेरा दुर्भाग्य है कि वे कोविड-19 के कारण यहां मेरे साथ नहीं हैं। साथ ही मैं इस शानदार उपलब्धि में कुंबले सर के साथ शामिल हो गया हूं। ’’

यह पूछने पर कि उन्होंने जो 10 विकेट हासिल किये, उनमें से कौन सा विकेट विशेष था, तो उन्होंने कहा, ‘‘कोई विशेष नहीं, सिर्फ उसी तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app