नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष इंद्रा नूई का कहना है कि उन्होंने भले ही 43 साल पहले भारत छोड़ दिया हो लेकिन भारत ने उन्हें नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन पूजा करती हैं और आईपीएल क्रिकेट, भारतीय सिनेमा तथा “कौन बनेगा करोड़पति” और “इंडियन आइडल” जैसे टीवी कार्यक्रम देखना नहीं छोड़तीं।
नूई ने “माई लाइफ इन फुल: वर्क फैमिली एंड आवर फ्यूचर” नामक पुस्तक में अपने संस्मरण लिखे हैं जिसमें उन्होंने उन घटनाओं का उल्लेख किया है जिन्होंने उन्हें बचपन से लेकर भारत में 1960 के दशक में आरंभिक शिक्षा तक और येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से लेकर कारपोरेट हस्ती बनने तक गढ़ा। भारतीय पाठकों के लिए लिखी गई पुस्तक में उन्होंने अपनी पसंद की इन चीजों का जिक्र किया है।
हैचेट इंडिया द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक 21 सदी में समृद्धि के लिए गूढ़ तत्वों वाली विवेचना प्रस्तुत करती है। नूई ने लिखा, “मैंने 43 साल पहले भारत छोड़ दिया था लेकिन भारत ने मुझे नहीं छोड़ा। मैं अब भी शाकाहारी हूं। मैं कभी-कभार वाइन पीने के अलावा अल्कोहल का बहुत ज्यादा सेवन या धूम्रपान नहीं करती। मेरे घर में पूजाघर है, जहां मैं रोज दीपक जलाती हूं और जिस तरह मुझे न्यूयार्क यांकीस और अमेरिकी शो पसंद हैं, उसी तरह मैं आईपीएल क्रिकेट, कौन बनेगा करोड़पति, भारतीय सिनेमा और इंडियन आइडल देखती हूं।”
उन्होंने कहा, “इन सबसे मुझे मद्रास में मेरी परवरिश के सुखद एहसास से जुड़ने का अवसर मिलता है और वह ऊर्जा मिलती है जिससे मैं परिचित हूं और वह मेरे लिए कीमती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।