मैं अपने खेल और चुनौतियों का मजा ले रहा हूं : मोईन अली

By भाषा | Updated: August 16, 2021 12:09 IST2021-08-16T12:09:34+5:302021-08-16T12:09:34+5:30

I am enjoying my game and challenges: Moeen Ali | मैं अपने खेल और चुनौतियों का मजा ले रहा हूं : मोईन अली

मैं अपने खेल और चुनौतियों का मजा ले रहा हूं : मोईन अली

लंदन, 16 अगस्त इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली टेस्ट क्रिकेट में वापसी का पूरा मजा ले रहे हैं और उन्होंने कहा कि कैरियर के इस मुकाम पर वह ज्यादा दबाव नहीं लेकर अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं ।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले अली ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दो विकेट लिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने खेल से खुश हूं । मैं अब इसे बहुत गंभीरता से नहीं ले रहा और खेल का पूरा मजा ले रहा हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि बुरे दिन भी आयेंगे और अच्छे दिन भी । मैं बस इस श्रृंखला का हिस्सा बनना चाहता था और विकेट लेने के साथ कुछ रन बनाना चाहता था । मैं अपने क्रिकेट का मजा ले रहा हूं और सामने आने वाली चुनौतियों का भी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app