उम्मीद है कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में होगा : धोनी

By भाषा | Updated: November 20, 2021 19:22 IST2021-11-20T19:22:56+5:302021-11-20T19:22:56+5:30

Hopefully my last T20 match will be in Chennai: Dhoni | उम्मीद है कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में होगा : धोनी

उम्मीद है कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में होगा : धोनी

चेन्नई, 20 नवंबर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को कहा कि उनका अंतिम टी20 मैच (जाहिर तौर पर) इंडियन प्रीमियर लीग में इस शहर में ही हो सकता है लेकिन उन्होंने इस लुभावने टूर्नामेंट से संभावित संन्यास के बारे में किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिये इंडियन प्रीमियर लीग का 2021 चरण का खिताब जीतने के लिये आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व भारतीय कप्तान ने यह बात की।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

धोनी ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने क्रिकेट की योजना बनायी है और उन्होंने याद किया कि उन्होंने अपना अंतिम वनडे अपने गृहनगर रांची में खेला था।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि मेरा अंतिम टी20 मैच चेन्नई में ही होगा। यह अगले साल होगा या फिर अगले पांच वर्षों में, हम इसके बारे में नहीं जानते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app