उम्मीद है लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं खेलना पड़ेगा : साउदी

By भाषा | Updated: November 16, 2021 15:12 IST2021-11-16T15:12:05+5:302021-11-16T15:12:05+5:30

Hope not to play in bio-bubble for long: Saudi | उम्मीद है लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं खेलना पड़ेगा : साउदी

उम्मीद है लंबे समय तक बायो-बबल में नहीं खेलना पड़ेगा : साउदी

जयपुर, 16 नवंबर न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टिम साउदी का मानना है कि बायो बबल में लंबा समय बिताने से क्रिकेटरों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और उम्मीद जतायी कि उन्हें लंबे समय तक जैव सुरक्षित वातावरण में नहीं खेलना पड़ेगा।

न्यूजीलैंड की टीम को दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप का फाइनल खेलने के 72 घंटे बाद भारत में तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला खेलनी है जो पांच दिन के अंदर समाप्त होगी।

साउदी सितंबर में आईपीएल के दूसरे चरण के शुरू होने से ही बायो बबल में हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में कार्यक्रम तैयार करना उनके नियंत्रण से बाहर है लेकिन इसका खिलाड़ियों पर प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने कहा, ’’पिछले दो वर्षों में दुनिया में जो कुछ हुआ उससे बायो बबल और पृथकवास के साथ चीजें काफी मुश्किल बन गयी हैं और कुछ समय बाद इसका असर देखने को मिलता है।’’

साउदी भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भी टीम के साथ बने रहेंगे जबकि नयी गेंद के उनके जोड़ीदार ट्रेंट बोल्ट टी20 श्रृंखला के बाद स्वदेश लौट जाएंगे।

साउदी ने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होने वाला है। हमें बायो बबल में रहकर खेलना जारी रखना होगा या नहीं और मुझे लगता है कि पृथकवास नियम के कारण आप पर अधिक दबाव बनता है।’’

कप्तान केन विलियमसन को टेस्ट श्रृंखला से पहले विश्राम दिया गया है। टी20 श्रृंखला में उनकी जगह साउदी टीम की अगुवाई करेंगे।

साउदी जानते हैं कि कुछ चीजें उनके नियंत्रण से बाहर की हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह ऐसा कुछ है जिस पर हम नियंत्रण नहीं कर सकते। हमें इसकी आदत डालकर इसके अनुकूल होना चाहिए लेकिन इसका असर पड़ता है। मैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जानता हूं जो लंबे समय से बायो बबल में रहे हैं और कुछ समय बाद उन पर इसका प्रभाव पड़ा। उम्मीद है कि हमें लंबे समय तक बायो बबल में रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि पूरी श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों के कार्यभार पर अच्छी तरह से गौर किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह ऐसा कुछ है जिस पर हमें गौर करना होगा। पांच दिन के अंदर तीन मैच खेलना और इस बीच यात्रा करना और फिर दो दिन के बाद हम टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे।’’

साउदी ने कहा, ‘‘पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ियों के कार्यभार पर गौर किया जाएगा। हमारे पास वे 15 खिलाड़ी भी हैं जो विश्व कप टीम में शामिल थे और मुझे लगता है कि उनका भी पूरी श्रृंखला में उपयोग किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app