रात साढे़ नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 5, 2020 21:49 IST2020-12-05T21:49:37+5:302020-12-05T21:49:37+5:30

Headlines till 9:30 pm | रात साढे़ नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात साढे़ नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शनिवार रात साढ़े नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि46 किसान बैठक सरकार

सरकार ने नौ दिसंबर को अगली बैठक का प्रस्ताव रखा, ठोस प्रस्ताव के लिए वक्त मांगा

नयी दिल्ली, सरकार ने शनिवार को प्रदर्शनकारी किसानों के प्रतिनिधियों के साथ नौ दिसंबर को एक और बैठक का प्रस्ताव दिया है। दरअसल पांचवे दौर की बातचीत में भी कोई समाधान नहीं निकला क्योंकि इसमें शामिल किसानों के प्रतिनिधियो ने मौन व्रत धारण कर रखा था और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग का स्पष्ट ‘हां’ या ‘नहीं’ में जवाब चाह रहे थे।

दि42 किसान दूसरी लीड बैठक

किसान नेताओं ने बैठक छोड़ने की चेतावनी दी, मंत्रियों ने वार्ता जारी रखने के लिए मनाया

नयी दिल्ली, केंद्र के नये कृषि कानूनों के विरुद्ध चल रहे प्रदर्शनों को लेकर बने गतिरोध को तोड़ने का प्रयास करते हुए सरकार ने शनिवार को आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधियों से कहा कि उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया जा रहा है लेकिन किसान संगठनों के नेता कानूनों को निरस्त करने की अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने बातचीत बीच में छोड़ने की चेतावनी दी।

वि29 किसान लीड प्रतिक्रिया

संरा प्रमुख, ब्रिटेन के 36 सांसदों ने भारत में किसानों के प्रदर्शन को समर्थन जताया

संयुक्त राष्ट्र/लंदन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता और ब्रिटेन के विभिन्न दलों के 36 सांसदों ने भारत में जारी किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा है कि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है और अधिकारियों को उन्हें यह करने देना चाहिए।

दि49 न्यायालय कोविड जांच

आरटी-पीसीआर जांच में ली गई ‘अत्यधिक धनराशि’ की वापसी के लिए न्यायालय में याचिका दायर

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय में शनिवार को एक याचिका दायर कर अनुरोध किया गया है कि कोविड-19 का पता लगाने के वास्ते आरटी-पीसीआर जांच करने के लिए निजी प्रयोगशालाओं और अस्पतालों द्वारा ली गई ‘‘अत्यधिक’’ धनराशि की वापसी सुनिश्चित करने की खातिर केन्द्र को निर्देश दिये जाएं।

प्रादे105 उप्र विधानपरिषद लीड परिणाम

उप्र: विधान परिषद चुनाव में स्‍नातक कोटे से सपा ने दो, भाजपा ने एक सीट जीती

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए खंड स्‍नातक कोटे से पांच निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्‍न हुए चुनावों में समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गई है। वहीं, शेष दो सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं, जिन पर मतगणना जारी है। चुनाव परिणाम शुक्रवार देर रात से आने शुरू हुए हैं।

प्रादे118 अदालत लीड अर्नब आरोप-पत्र

आरोपियों ने अन्वय नाइक की खुदकुशी की धमकी की अनदेखी की : आरोप-पत्र

मुंबई, खुदकुशी के लिये उकसाने के 2018 के मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों के खिलाफ दायर आरोप-पत्र के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित अन्वय नाइक की उन धमकियों पर कोई ध्यान नहीं दिया कि उन तीनों के द्वारा बकाये का भुगतान नहीं किये जाने पर वह खुदकुशी कर लेगा।

प्रादे104 बंगाल लीड सीआईडी मुकुल

तृणमूल विधायक हत्या मामले में दायर पूरक आरोप पत्र में भाजपा नेता मुकुल रॉय का नाम

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल सीआईडी द्वारा दायर दूसरे पूरक आरोप पत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय का नाम ‘षडयंत्रकारी’ के रूप में लिया गया है। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि40 संसद लीड भवन

प्रधानमंत्री 10 दिसंबर को रखेंगे नए संसद भवन की आधारशिला

नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 दिसंबर को नए संसद भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखेंगे और 971 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले नए भवन का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना है।

प्रादे102 हरियाणा वायरस संपूर्णलीड विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित, 15 दिन पहले ही परीक्षण टीके की पहली खुराक ली थी

चंडीगढ़, कोविड-19 से बचाव के लिये दो खुराकों वाले स्वदेशी परीक्षण टीके ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक लगवाने के 15 दिनों बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

अर्थ21 वायरस वैक्सीन विज बायोटेक

अनिल विज के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर भारत बायोटेक ने कहा, कोवैक्सिन है प्रभावी, सुरक्षित

नयी दिल्ली, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर दवा कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन- कोवैक्सिन सुरक्षित और प्रभावशाली है।

अर्थ33 सीबीआईसी

सीबीआईसी प्रमुख ने व्यापारियों से कहा: कर लाभ पाने के लिये प्रावधानों का अनुपालन करें

कोलकाता, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन एम अजीत कुमार ने शनिवार को कहा कि सरकार द्वारा दिये गये कर लाभ प्राप्त करने के लिये व्यापारी समुदाय को अनुपालन मानदंडों का पालन करना चाहिये।

वि28 चीन दूसरी लीड खदान मजदूर

चीन में कोयला खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर बढ़ने से 18 मजूदरों की मौत

बीजिंग, चीन की एक कोयला खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर अधिक हो जाने की वजह से 18 मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

खेल13 खेल एंडरसन न्यूजीलैंड

हरफनमौला कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, अमेरिका में एमएलसी से करार

क्राइस्टचर्च, चोटों से परेशान न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरिका की मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) के साथ तीन साल का अनुबंध किया है ।

खेल17 खेल मंत्री शतरंज

खेलमंत्री के दखल के बाद नारायणन से स्वर्ण पदक पर लिया गया कस्टम शुल्क होगा वापिस

नयी दिल्ली, खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि भारतीय शतरंज खिलाड़ी श्रीनाथ नारायणन को पूरा पैसा वापिस दिया जायेगा जिन्हें फिडे आनलाइन शतरंज चैम्पियनशिप में जीते स्वर्ण पदक पर कस्टम शुल्क देने के लिये कहा गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app