नयी दिल्ली, 14 मार्च 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि51 ईसी दूसरी लीड ममता
चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर पूर्व नियोजित हमला होने से किया इनकार, अधिकारियों पर गिरी गाज
नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में पूर्व नियोजित हमला होने की बात से इनकार करते हुए रविवार को संकेत दिये कि सुरक्षा में चूक के चलते उन्हें चोटें आईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रादे115 महाराष्ट्र वाजे दूसरी लीड एनआईए अदालत
मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेजा गया
मुंबई, मुंबई की एक अदालत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार पाए जाने की जांच के सिलसिले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को रविवार को 25 मार्च तक के लिये एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
प्रादे141 असम दूसरीलीड शाह
कांग्रेस ऐसे दलों से गठबंधन कर रही है जो देश को बांटना चाहते हैं: शाह
मार्घेरिटा/नाजिरा (असम), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर उन राजनीतिक दलों के साथ गठजोड़ करने के लिए तीखे हमले किए, जो ‘‘देश को बांटना चाहते हैं।’’ शाह ने कहा कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है।
प्रादे133 उप्र मलिक किसान
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया आंदोलनरत किसानों का समर्थन
बागपत (उत्तर प्रदेश), मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का पक्ष लेते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से किसानों को नाराज नहीं करने की गुजारिश की है।
प्रादे105 उप्र दरगाह कुरान
कुरान में बदलाव के लिये याचिका दाखिल करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन : गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग
लखनऊ/बरेली (उत्तर प्रदेश), उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी द्वारा कुरान शरीफ से 26 आयतें हटवाने के इरादे से उच्चतम न्यायालय में अर्जी दाखिल किये जाने के विरोध में रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित बड़े इमामबाड़े में व्यापक प्रदर्शन किया गया।
दि45 सेना अनियमितता जांच
पंजाब में अधिकारी चयन में कथित अनियमितता की जांच सेना ने सीबीआई को सौंपी
नयी दिल्ली, सेना ने अधिकारियों के चयन के लिए पंजाब में हुई परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे134 महिला कांग्रेस लीड मुड़़ाया
केरल महिला कांग्रेस प्रमुख ने टिकट नहीं मिलने पर पद से इस्तीफा दिया, सिर मुंडाया
तिरुवनंतपुरम, केरल में कांग्रेस को तब अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब महिला कांग्रेस की केरल इकाई की अध्यक्ष लतिका सुभाष ने एत्तूमनूर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। सुभाष ने राज्य में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची नयी दिल्ली में जारी होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
दि47 दिल्ली लॉकडाउन प्रदर्शन
पिछले वर्ष 22 मार्च से 31 दिसंबर के बीच दिल्ली में 300 से अधिक विरोध प्रदर्शन हुए
नयी दिल्ली, पिछले साल 22 मार्च से 31 दिसंबर के बीच दिल्ली में विभिन्न समूहों और संगठनों द्वारा कुल 303 विरोध प्रदर्शन किए गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अर्थ24 बैंक हड़ताल
राष्ट्रव्यापी हड़ताल से सोमवार, मंगलवार को बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है प्रभाव
नयी दिल्ली, प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते सोमवार और मंगलवार को देश भर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
अर्थ19 हवाईअड्डा हिस्सेदारी बिक्री
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद हवाईअड्डों में अपनी शेष हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
नयी दिल्ली, सरकार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की योजना तैयार की है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
वि18 बकिंघम मेगन जांच
मेगन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच लॉ फर्म को सौंपने की योजना बना रहा है बकिंघम पैलेस
लंदन, ब्रिटिश राजघराने का शाही महल ‘बकिंघम पैलेस’ प्रिंस हैरी की पत्नी और डचेज ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल पर लगे पैलेस के कर्मचारियों को परेशान करने के आरोपों की जांच बाहरी जांचकर्ताओं को सौंपने की योजना बना रहा है। ऐसे आरोप हैं कि मेगन ने पैलेस में रहने के दौरान कर्मचारियों को धमकाया होगा । ब्रिटेन की मीडिया में रविवार आयी खबर में यह दावा किया गया है।
खेल25 खेल हजारे लीड फाइनल
तारे और पृथ्वी ने मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी खिताब दिलाया
नयी दिल्ली, पूर्व कप्तान आदित्य तारे के नाबाद शतक और कप्तान पृथ्वी साव के तूफानी अर्धशतक से मुंबई ने रविवार को यहां फाइनल में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।