रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: January 30, 2021 09:23 PM2021-01-30T21:23:08+5:302021-01-30T21:23:08+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 30 जनवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शनिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि52 सर्वदलीय लीड बैठक

कृषि कानूनों पर सरकार का प्रस्ताव बरकरार, बातचीत में सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी: प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को उनकी सरकार की ओर से दिया गया प्रस्ताव अब भी बरकरार है तथा बातचीत में सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी है।

दि75 दिल्ली किसान पुलिस

दिल्ली हिंसा: दिल्ली पुलिस को 1700 वीडियो क्लिप एवं सीसीटीवी फुटेज मिलीं

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस को गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा से संबंधित अब तक 1,700 वीडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज जनता से प्राप्त हुई हैं तथा इस सामग्री का विश्लेषण करने और दोषियों की पहचान करने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

दि72 किसान राकेश टिकैत

राकेश टिकैत की आंखों में आंसू देखकर फिर जुटे किसान, आंदोलन में आयी नयी गति

नयी दिल्ली, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत के आंसुओं से वह भावनात्मक खिंचाव उत्पन्न हुआ जिसकी कल्पना उन्होंने भी नहीं की थी। इससे उस किसान आंदोलन में फिर से गति आ गई जो गणतंत्र दिवस समारोह में हिंसा होने के बाद खो गई थी।

दि65 ईडी वीवीआईपी हेलीकॉप्टर गिरफ्तारी

ईडी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित 3,600 करोड़ रुपये से अधिक के धनशोधन मामले में व्यवसायी अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दि54 दिल्ली इजराइल दूतावास पूछताछ

इजराइली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट के संबंध में पूछताछ कर रहा दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ इजराइली दूतावास के निकट हुए कम तीव्रता के विस्फोट के संबंध में ईरान के नागरिकों समेत कुछ लोगों से पूछताछ कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दि61 इजराइल लीड राजदूत साक्षात्कार

हमले से हम हैरान नहीं, हमने कुछ सप्ताह से सतर्कता बढ़ाई हुई थी : इजराइली राजदूत

नयी दिल्ली, भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि उनके पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि यह एक आतंकवादी हमला था लेकिन वे इस हमले को लेकर हैरान नहीं हैं क्योंकि खुफिया जानकारी के बाद पिछले कुछ सप्ताह से सतर्कता काफी बढ़ाई हुई थी।

प्रादे68 बंगाल राजीब बनर्जी लीड भाजपा

राजीब बनर्जी कई अन्य नेताओं के साथ दिल्ली रवाना, भाजपा में शामिल होने की उम्मीद

कोलकाता, हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ने वाले पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी शनिवार को पार्टी के चार अन्य असंतुष्ट नेताओं और एक अभिनेता के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए जहां वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

दि64 गांधी दूसरी लीड श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, कृतज्ञ राष्ट्र ने शनिवार को महात्मा गांधी को उनकी 73वीं पुण्यतिथि पर याद किया। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र की तरफ से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वि20 अमेरिका गांधी लीड प्रतिमा

अमेरिका में गांधी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़, भारत ने उपद्रवियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की

वाशिंगटन/नयी दिल्ली, अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की और उसे उखाड़ दिया। इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने पूरी तरह जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

अर्थ17 सीईए रेटिंग

भारत अपनी बुनियादी स्थिति के अनुरूप रेटिंग में सुधार के लिए प्रयास करे : मुख्य आर्थिक सलाहकार

नयी दिल्ली, भारत को अपनी मजबूत आर्थिक स्थिति के अनुरूप विभिन्न वैश्विक एजेंसियों द्वारा अपनी सॉवरेन रेटिंग में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने होंगे। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यन ने शनिवार को यह कहा।

खेल5 खेल आईसीसी रैंकिंग

कोहली टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार, पुजारा छठे स्थान पर पहुंचे

दुबई, विराट कोहली चौथे स्थान के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शनिवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के फायदे से छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

भाषा

वि27 पाक चीन टीका

पाकिस्तान कोविड-19 टीके की पहली खेप लाने के लिए विशेष विमान चीन भेजेगा

इस्लामाबाद, पाकिस्तान कोविड-19 के टीके की पांच लाख खुराक की पहली खेप लाने के लिए रविवार को एक विशेष विमान चीन भेजेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app