रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: January 3, 2021 21:15 IST

Open in App

नयी दिल्ली, तीन जनवरी रविवार रात नौ बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि28 वायरस टीका दूसरी लीड मंजूरी

भारत में ऑक्सफोर्ड और भारत बायोटेक के कोविड-19 टीकों को सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश में विकसित टीके ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल को रविवार को मंजूरी दे दी, जिससे व्यापक टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

दि43 वायरस टीका जाइडस कैडिला

जाइडस कैडिला को संभावित कोविड टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए डीसीजीआई की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, जैवप्रौद्योगिकी विभाग ने रविवार को कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने जाइडस कैडिला द्वारा विकसित किये जा रहे कोविड-19 के देश के पहले संभावित डीएनए टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है।

प्रादे133 एनसीआर चौथी लीड छत ढही

गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट में छत ढहने से 23 लोगों की मौत, 15 घायल

गाजियाबाद (उप्र), उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में रविवार को एक श्मशान घाट पर छत ढह जाने से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 अन्य घायल हो गये। उनमें करीब सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दि44 टीका लीड भाजपा कांग्रेस

विपक्षी दलों को किसी भी भारतीय चीज पर गर्व नहीं है : :नड्डा

नयी दिल्ली, भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके की मंजूरी प्रक्रिया पर कांग्रेस के कुछ नेताओं के सवाल उठाने के बाद भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को आरोप लगाया कि जब भी देश कुछ सफलता हासिल करता है, विपक्षी पार्टी उन उपलब्धियों का मजाक उड़ाने के लिए बेबुनियाद सिद्धांतों का सहारा लेती है।

दि49 दिल्ली किसान दूसरीलीड प्रदर्शन

बारिश से प्रदर्शनकारी किसानों के तंबुओं में पानी भरा, कड़ाके की ठंड में कंबल भी हुए गीले

नयी दिल्ली, केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले एक महीने से भी अधिक समय से डेरा डाले प्रदर्शनकारी किसानों की मुश्किलें रातभर हुई बारिश ने रविवार सुबह और बढ़ा दी। बारिश से उनके तंबुओं में पानी भर गया। उनके कंबल भीग गये तथा ईंधन एवं अलाव के लिए रखी गई लकड़ियां भी गीली हो गई।

दि14 मोदी वायरस टीके

टीकों को डीसीजीआई की मंजूरी से कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा : मोदी

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 रोधी दो टीकों के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ भारत की जंग में निर्णायक क्षण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि इससे कोविड मुक्त भारत की मुहिम को बल मिलेगा।

दि31 किसान सोनिया

पहली बार ऐसी अहंकारी सरकार सत्ता में है, कृषि कानूनों को बिना शर्त वापस लिया जाए: सोनिया

नयी दिल्ली, किसानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को कहा कि देश की आजादी के बाद से पहली बार ऐसी ‘‘अहंकारी’’ सरकार सत्ता में आई है, जिसे अन्नदाताओं की ‘‘पीड़ा’’ दिखाई नहीं दे रही है। साथ ही, उन्होंने नये कृषि कानूनों को बिना शर्त फौरन वापस लेने की मांग की।

दि6 वायरस लीड मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, देश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,23,965 हो गई है, जिनमें से 99,27,310 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

प्रादे93 सदानंद गौड़ा बेहोश

निम्न रक्त शर्करा के कारण केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा बेहोश हुए, अस्पताल में भर्ती

बेंगलुरू, केंद्रीय मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा रविवार को शिवमोगा से बेंगलुरू आते समय चित्रदुर्ग में निम्न रक्त शर्करा के कारण बेहोश हो गए और उन्हें यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

वि21 वायरस ब्रिटेन जॉनसन

ब्रिटेन में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन को और कड़ा किया जा सकता है : जॉनसन

लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को चेतावनी दी कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान प्रतिबंधों को और कड़ा किया जा सकता है क्योंकि देश कोरोना वायरस के नए प्रारूप (स्ट्रेन) से जूझ रहा है।

वि22 पाकिस्तान लीड मंदिर

पाकिस्तान में मंदिर पर हमले को लेकर आठ पुलिस अधिकारी निलंबित

पेशावर, पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के सदस्यों के नेतृत्व में भीड़ द्वारा एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद रविवार को आठ पुलिस अधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया।

प्रादे71 मप्र मंत्रिमंडल लीड विस्तार

मध्यप्रदेश : शिवराज सिंह ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, सिंधिया के दो समर्थकों को किया शामिल

भोपाल, मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित विस्तार रविवार को किया गया, जिसमें भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक दो विधायकों को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई।

प्रादे124 मप्र पत्थरबाज लीड चौहान

पत्थरबाजों एवं संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों को सजा एवं नुकसान की वसूली के लिए जल्द बनेगा कानून : चौहान

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि पत्थरबाजों और सार्वजनिक या किसी की व्यक्तिगत संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों को सजा दिलाने के साथ-साथ उनसे नुकसान की वसूली करने के लिए मध्यप्रदेश में जल्द ही सख्त कानून बनेगा।

प्रादे57 गांगुली लीड स्वास्थ्य

सौरव गांगुली की हालत स्थिर, एक और एंजियोप्लास्टी के बारे में जल्द होगा फैसला: चिकित्सक

कोलकाता, दिल का ‘हल्का’ दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए बीसीसीआई अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का उपचार कर रहे चिकित्सकों ने रविवार को कहा कि उनके स्वास्थ्य संबंधी मानक सामान्य हैं तथा उनकी हालत स्थिर है।

प्रादे15 महाराष्ट्र टीका पूनावाला

आगामी सप्ताहों में टीकाकरण के लिए तैयार है कोविशील्ड : पूनावाला

पुणे, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदर पूनावाला ने रविवार को कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोविड-19 टीका ‘कोविशील्ड’ आगामी सप्ताहों में टीकाकरण के लिए तैयार है।

वि15 पाक आईडी कार्ड

पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों के दो लाख फर्जी नागरिकता पहचान पत्रों को रद्द किया

इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान शरणार्थियों द्वारा फर्जी तरीके से बनवाए गए लगभग 2,00,000 कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्रों (सीएनआईसी) को रद्द कर दिया है।

प्रादे61 गुजरात स्थानीय निकाय आप

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

अहमदाबाद, आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि वह गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और पार्टी ने 504 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

वि1 अमेरिका कैलिफोर्निया अंत्येष्टि

अमेरिका: कोविड-19 का प्रकोप बढ़ा, कैलिफोर्निया में अंत्येष्टि स्थलों पर नहीं बची और शवों के लिए जगह

लॉस एंजिलिस, अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। वायरस का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि अंत्येष्टि स्थलों में शवों के लिए जगह तक नहीं बची है। दक्षिण कैलिफोर्निया में अंत्येष्टि स्थलों के एक संगठन की ओर से कहा गया है कि उन्हें शोक संतप्त परिवारों को लौटाना पड़ रहा है क्योंकि यहां शवों के ढेर लग रहे हैं तथा अब और शवों के लिए जगह नहीं बची है।

प्रादे104 मप्र कोविड केयर सेंटर

मध्यप्रदेश में भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी कोविड-19 केयर सेंटर बंद, विपक्ष ने सरकार की आलोचना की

भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल के एक कोविड-19 केयर सेंटर को छोड़कर प्रदेश के ऐसे सभी केन्द्रों को बंद कर दिया है।

प्रादे72 बंगाल ओवैसी तृणमूल

तृणमूल को अपनी हार, बंगाल में भाजपा के उदय पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए : ओवैसी

कोलकाता, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को उनके संगठन पर आरोप लगाने के बजाए खुद का आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और देखना चाहिए कि किस तरह से भाजपा ने राज्य में 18 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की।

वि20 पाक खनिक दूसरीलीड बंदूकधारी

बलूचिस्तान में अपहरण के बाद शिया हजारा समुदाय के 11 खनिकों की गोली मारकर हत्या

कराची, पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने अपहरण करने के बाद अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के कम से कम 11 कोयला खनिकों की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी और चार अन्य को घायल कर दिया।

प्रादे134 पुलिस लीड मुकदमा

झूठा आरोप लगाकर कार्यवाही करने वाले इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी, सात निलम्बित

भदोही (उप्र), जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे वाहन के मालिक समेत तीन लोगों को मानव तस्करी का आरोप लगाकर गिरफ्तार करने वाले इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण में कुल सात पुलिसकर्मियों को रविवार को निलम्बित कर दिया गया।

प्रादे83 बिहार वायरस स्कूल

बिहार में स्कूल, कॉलेज सोमवार से फिर से खुलेंगे, सरकार ने सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किये

पटना, बिहार में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थान सोमवार से फिर से खुलेंगे। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद राज्य में शैक्षणिक संस्थान करीब नौ महीने पहले बंद किये गए थे।

प्रादे48 कश्मीर महबूबा मामले

मेरे पिता की कब्र पर ‘ऑडिट’ कर रही हैं जांच एजेंसियां : महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों में पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किये जाने समेत अन्य मामलों में विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच पर पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एक भी मामला साबित होने पर वह परिणाम भुगतने को तैयार हैं।

वि7 अमेरिका संसद सत्र

कोविड-19 संकट के बीच अमेरिकी संसद का सत्र होगा शुरू

वाशिंगटन, अमेरिकी संसद के रविवार को शुरू हो रहे नए सत्र में सांसद ऐसे समय में शपथ ग्रहण करेंगे, जब कुछ एक रिपब्लिकन सांसद राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव परिणाम को चुनौती दे रहे हैं और देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है।

अर्थ11 जीएसटी चोरी

दिल्ली की पान मसाला विनिर्माता कंपनी की 830 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी

नयी दिल्ली, केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने एक यहां अवैध पान मसाला निर्माण इकाई द्वारा 830 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया है। इस संबंध में एक व्यक्ति को उसकी संलिप्तता के लिये गिरफ्तार किया गया है। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी।

प्रादे58 उप्र पाकिस्तानी मुक़दमा

फर्जी दस्तावेजों के सहारे कार्यवाहक प्रधान बनी पाकिस्तानी मूल की महिला, पोल खुलने पर मामला दर्ज

एटा (उप्र), जिले में करीब 35 साल से अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी मूल की एक महिला फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के सहारे कार्यवाहक प्रधान बन गयी लेकिन जांच में पोल खुलने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

अर्थ26 कर विवाद- निपटान

विवाद से विश्वास योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये के विवादित कर मामलों का निपटान

नयी दिल्ली, सरकार के साथ कर मुद्दों को लेकर कानूनी मुकदमों में उलझे करीब पांच लाख उद्यमों में से बीस प्रतिशत ने सरकार की विवाद निपटान योजना को चुना है। इससे करीब 83 हजार करोड़ रुपये की विवादित राशि से जुड़े मामलों को सुलटाने में मदद मिली।

अर्थ4 एफपीआई-प्रवाह

एफपीआई का दिसंबर में शेयर बजार में रिकार्ड 62,016 करोड़ रुपये का निवेश

नयी दिल्ली, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) भारतीय बजारों में लगातार तीसरे महीने शुद्ध लिवाल रहे और दिसंबर में 68,558 करोड़ रुपये निवेश किये। वैश्विक निवेशक उभरते बाजारों में निवेश बढ़ा रहे हैं और भारत उसमें से बड़ा हिस्सा हासिल करने में सफल रहा है।

अर्थ5 कैग वित्त मंत्रालय

कैग ने वित्त मंत्रालय से सरकारी बैंकों में पूंजी डाले जाने के बारे में प्रदर्शन ऑडिट का ब्योरा मांगा

नयी दिल्ली, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) में बड़े स्तर पर पूंजी डालने के अभियान के संदर्भ में जारी प्रदर्शन ऑडिट को लेकर ब्योरा मांगा है।

खेल10 खेल भारत प्रोटोकॉल

पूरी भारतीय टीम एक साथ सिडनी जाएगी, चौथे टेस्ट के ब्रिसबेन में ही खेले जाने की संभावना

नयी दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एहतियात के तौर पर पृथकवास में रह रहे पांच भारतीय खिलाड़ियों के साथ पूरी टीम श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के लिए एक साथ चार्टर्ड विमान से सोमवार को मेलबर्न से सिडनी रवाना होगी।

खेल5 खेल लीड न्यूजीलैंड

जेमीसन की घातक गेंदबाजी, पाकिस्तान ने पहली पारी में 297 रन बनाये

क्राइस्टचर्च, तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के कहर के बीच पाकिस्तान ने अनुभवी अजहर अली की 93 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 297 रन बनाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या