रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: January 1, 2021 21:03 IST2021-01-01T21:03:49+5:302021-01-01T21:03:49+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, एक जनवरी शुक्रवार रात नौ बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि53 नववर्ष लीड मोदी

नये साल पर मोदी ने लिखी देशवासियों को समर्पित कविता ‘अभी तो सूरज उगा है’

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी से प्रभावित साल 2020 की विदाई और नये साल के आगमन पर देशावासियों को शुभकामनाएं दीं और साथ ही एक कविता भी साझा की जिसके माध्यम से उन्होंने अंधेरों और मुश्किलों को पीछे छोड़ कर नये संकल्पों व नयी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

दि52 दिल्ली किसान मांग

सरकार के साथ चार जनवरी की वार्ता विफल होने पर सख्त कदम उठाने होंगे : किसान संगठन

नयी दिल्ली, तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दिए जाने की अपनी मांगों पर दृढ़ किसान यूनियनों ने शुक्रवार को कहा कि अगर सरकार चार जनवरी को हमारे पक्ष में फैसला नहीं लेती है तो वे कड़े कदम उठाएंगे।

अर्थ25 लीड जीएसटी

जीएसटी संग्रह दिसंबर में 1.15 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर

नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने शु्क्रवार को बताया कि दिसंबर में जीएसटी संग्रह 1.15 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया, जो त्योहारी मांग और अर्थव्यवस्था में सुधार को दर्शाता है।

भारत-पाक लीड विरोध

खैबर पख्तूनख्वा में मंदिर में तोड़फोड़ किये जाने पर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया

नयी दिल्ली, पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले में एक मंदिर में तोड़फोड़ किये जाने पर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दि36 एमईए जहाज चीन

चीन में फंसे दो जहाजों के मुद्दे को तत्परता से उठा रहा है भारत : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले कुछ महीनों से चीनी जलक्षेत्र में फंसे दो जहाजों एवं उन पर पर सवार चालक दल के 39 भारतीय सदस्यों की मानवीय जरूरतों का ध्यान रखने और इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के लिये बीजिंग, हेबेई एवं तियानजिन स्थित चीनी प्रशासन के साथ भारतीय उच्चायोग लगातार सम्पर्क में है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय भी नयी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास से सम्पर्क बनाये हुए है ।

प्रादे90 राबड़ी नीतीश

बिहार में अब नीतीश कुमार का आदेश नहीं चलता, भाजपा हावी :राबड़ी देवी

पटना, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को दावा किया कि नीतीश कुमार जिस सरकार की अगुवाई कर रहे हैं, उसमें उनकी नहीं चलती और संख्यात्मक रूप से मजबूत सहयोगी भाजपा का उस पर नियंत्रण है।

प्रादे103 राम मंदिर राय

मकर संक्रांति के बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा : राय

वाराणसी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव और विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ने शुक्रवार को कहा कि मकर संक्रांति से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।

वि25 पाक मंदिर

खैबर पख्तूनख्वा सरकार क्षतिग्रस्त किये गये मंदिर का पुनर्निर्माण कराएगी : मुख्यमंत्री

पेशावर, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने शुक्रवार को कहा कि इस हफ्ते की शुरूआत में प्रांत में जिस मंदिर में भीड़ ने तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी, का प्रांतीय सरकार पुनर्निर्माण कराएगी।

वि24 लंका भारत मछुआरे

श्रीलंका ने भारत के साथ मछुआरों की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त गश्त की वकालत की

कोलंबो, श्रीलंका ने देश के उत्तरी जलक्षेत्र में अवैध तरीके से मछली पकड़ने के मुद्दे पर ध्यान देने के लिए संयुक्त गश्त की वकालत की है वहीं भारत ने श्रीलंका के जलीय क्षेत्र में कथित रूप से अवैध तरीके से मछली पकड़ने के मामले में गिरफ्तार किये गये मछुआरों को जल्द रिहा करने पर जोर दिया। दोनों देशों ने मत्स्यपालन पर संयुक्त कार्य समूह की एक बैठक में इन मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

अर्थ26 दूसरी लीड फोर्ड महिंद्रा

फोर्ड, महिंद्रा ने पहले से घोषित संयुक्त उद्यम को रद्द किया

नयी दिल्ली, अमेरिका की प्रमुख वाहन विनिर्माता फोर्ड मोटर कंपनी और भारत की महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने पूर्व में घोषित मोटर वाहन संयुक्त उद्यम को रद्द करने का फैसला किया है। बदली आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर कंपनियों ने यह फैसला किया है।

खेल18 खेल गावस्कर लीड वाकआउट

पगबाधा के फैसले से नहीं, 1981 में ‘दफा हो जाओ’ की टिप्प्णी पर वाकऑउट किया था : गावस्कर

मेलबर्न, सुनील गावस्कर ने 1981 के मेलबर्न टेस्ट के दौरान विवादास्पद वॉकआउट पर अब स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि वह अपने खिलाफ पगबाधा के फैसले के कारण नहीं बल्कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की ‘दफा हो जाओ’ की टिप्पणी से आपा खो बैठे थे और अपने साथी सलामी बल्लेबाज के साथ मैदान से बाहर चले गये थे।

खेल14 खेल अख्तर बुमराह

बुमराह ने उस कला में महारथ हासिल कर ली जो कभी हम पाकिस्तानियों के पास थी: अख्तर

नयी दिल्ली, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को मौजूदा क्रिकेट का ‘ चतुर तेज गेंदबाज’ करार देते हुए कहा कि उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को उसी तरह छकाने की कला सीख ली है जिस तरह से कभी उनके देश के गेंदबाज किया करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app