रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 24, 2020 21:34 IST2020-12-24T21:34:57+5:302020-12-24T21:34:57+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि79 किसान सरकार दूसरी लीड पत्र

सरकार ने किसान यूनियनों को वार्ता के लिए फिर आमंत्रित किया, 40 किसान नेताओं को पत्र लिखा

नयी दिल्ली, सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों को वार्ता के लिए बृहस्पतिवार को फिर आमंत्रित किया, लेकिन स्पष्ट किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित किसी भी नयी मांग को एजेंडे में शामिल करना ‘‘तार्किक’’ नहीं होगा क्योंकि यह नए कृषि कानूनों के दायरे से परे है।

दि73 भाजपा किसान लीड राहुल

किसानों के लिए कांग्रेस और मोदी सरकार के काम पर भाजपा ने दी राहुल गांधी को बहस की चुनौती

नयी दिल्ली, भाजपा ने केंद्र पर राहुल गांधी के आरोपों को बृहस्पतिवार को ‘‘निराधार और तर्कहीन’’ करार देते हुए उन्हें चुनौती दी कि वह इस बारे में खुली बहस कर लें कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने के दौरान किसानों के लिए क्या किया और मोदी सरकार ने क्या किया है।

दि34 किसान दूसरीलीड राहुल

प्रधानमंत्री के खिलाफ अगर मोहन भागवत खड़े हो गए तो उन्हें भी आतंकवादी बता दिया जाएगा : राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाज उठाने वालों को आतंकवादी या राष्ट्रविरोधी करार दिया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसी दिन मोहन भागवत भी मोदी के खिलाफ हुए तो उनको भी आतंकवादी बता दिया जाएगा।

प्रादे142 मोदी दूसरी लीड विश्वभारती

गुरुदेव टैगोर का दृष्टिकोण आत्मनिर्भर भारत का भी सार है :मोदी

शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का दृष्टिकोण भारत और दुनिया को सशक्त बनाने के उनकी सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का भी सार है।

प्रादे120 कश्मीर दूसरी लीड मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

प्रादे131 जम्मू कश्मीर डीडीसी नेकां

डीडीसी चुनाव में जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवारों को एक निश्चित राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए बाध्य किया जा रहा है: नेकां

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि डीडीसी चुनाव में जीतने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवारों को एक निश्चित राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए बहलाया-फुसलाया जा रहा है और उनको बाध्य किया जा रहा है । नेकां ने राज्य चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वे चुनाव की शुचिता को बचाने के लिए तेजी से कार्रवाई करें।

दि71 वायरस दिल्ली अदालत लीड अस्पताल

कोविड मामले घटने पर भी निजी अस्पतालों में आईसीयू बेड आरक्षित रखना अमानवीय: अदालत

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की दर और मामले घट रहे हैं, ऐसे में कोविड-19 के मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में हजारों की संख्या में आईसीयू बिस्तरों को आरक्षित रखना ‘‘अमानवीय’’ है।

प्रादे103 उप्र अदालत पत्रकार

केरल के पत्रकार, तीन अन्य की गिरफ्तारी से जुड़ा मामला अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश को स्थानांतरित

मथुरा (उप्र), केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन तथा तीन अन्य की गिरफ्तारी से संबंधित मामले की सुनवाई अब अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम करेंगे, क्योंकि यहां की एक अदालत ने व्यवस्था दी कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मामले की सुनवाई करने तथा आरोपियों के रिमांड संबंधी आदेश देने में सक्षम प्राधिकार नहीं हैं।

दि78 एमईए बलोच भारत

भारत ने पाकिस्तान की मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर शोक प्रकट किया

नयी दिल्ली, भारत ने पाकिस्तान की राजनीतिक कार्यकर्ता करीमा बलोच की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक प्रकट किया जिन्होंने बलोचिस्तान के लोगों के अधिकारों के लिये काफी काम किया था ।

अर्थ25 आरबीआई- अर्थव्यवस्था

अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहा सुधार, तीसरी तिमाही में सकारात्मक दायरे में होगी: आरबीआई लेख

मुंबई, देश की अर्थव्यवस्था विभिन्न अनुमानों की तुलना में तेजी से कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभाव से बाहर आ रही है और आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ही सकारात्मक दायरे में आ जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों के एक लेख में यह कहा गया है।

अर्थ49 ईएसआईसी रोजगार आंकड़े

ईएसआईसी योजनाओं से अक्टूबर में 11.75 लाख नए सदस्य जुड़े

नयी दिल्ली, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अक्टूबर में 11.75 लाख नए अंशधारक जुड़े, जबकि सितंबर में इन योजनाओं से 11.49 लाख नए सदस्य जुड़े थे। बृहस्पतिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से देश के संगठित क्षेत्र के रोजगार परिदृश्य का पता चलता है।

वि22 पाक सईद

आतंकवाद रोधी अदालत ने जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद को एक और मामले में 15 साल कैद की सजा सुनाई

लाहौर, पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को दहशतगर्दी का वित्तपोषण करने के एक और मामले में बृहस्पतिवार को 15 साल कैद की सजा सुनाई।

वि24 कांगो नौका हादसा

युगांडा और कांगो के बीच नौका डूबी, 30 से अधिक की मौत

किशांसा (कांगो), 24 दिसंबर (एपी) कांगो से युगांडा लौट रही नौका के अलबर्ट झील में डूब जाने से 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। नागरिक समाज समूह ने यह जानकारी दी है।

खेल27 खेल बीसीसीआई चयनकर्ता

चेतन शर्मा मुख्य चयनकर्ता नियुक्त, कुरूविला और मोहंती पैनल में

अहमदाबाद, बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरूवार को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया।

खेल20 खेल बीसीसीआई लीड एजीएम

बीसीसीआई की आम सभा ने 2022 आईपीएल में 10 टीमों को स्वीकृति दी

अहमदाबाद, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की संचालन संस्था ने गुरुवार को यहां वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो नई फ्रेंचाइजियों के प्रवेश को स्वीकृति दी जिससे 2022 से यह 10 टीमों का टूर्नामेंट होगा। साथ ही 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की कवायद का भी समर्थन करने का फैसला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app