रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 23, 2020 21:36 IST2020-12-23T21:36:50+5:302020-12-23T21:36:50+5:30

Headlines till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर बुधवार रात नौ बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

दि53 किसान सरकार

प्रदर्शन कर रहे किसान संघों ने कहा-बातचीत को तैयार पर सरकार ठोस प्रस्ताव भेजे

नयी दिल्ली, किसान संघों ने बुधवार को सरकार से कहा कि वह नए कृषि कानूनों में "निरर्थक" संशोधन करने की बात को नहीं दोहराए, क्योंकि इन्हें पहले ही खारिज किया जा चुका है, बल्कि वार्ता के एक और दौर के लिए लिखित में ठोस प्रस्ताव दे।

दि58 किसान तोमर

अभी और कृषि सुधार बाकी, उम्मीद है कि आंदोलनरत किसान संगठन फिर वार्ता करेंगे: तोमर

नयी दिल्ली, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार जारी रखेगी, क्योंकि अभी भी कई क्षेत्रों में सुधार किया जाना बाकी है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी शंकाओं के समाधान के लिए आंदोलनरत किसान जल्द ही केंद्र सरकार के साथ फिर बातचीत करेंगे।

दि59 न्यायालय किसान विरोध

कृषि कानून: याचिकाकर्ता 40 से ज्यादा किसान यूनियनों को लंबित मामले में पक्षकार बनाना चाहता है

नयी दिल्ली, तीन नये कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमा पर विरोध कर रहे किसानों को हटाने के लिये उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने वालों में से एक याचिकाकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रही 40 से ज्यादा किसान यूनियनों को पक्षकार बनाना चाहता है।

प्रादे10 जम्मू-कश्मीर डीडीसी लीड चुनाव

डीडीसी चुनाव 276 सीटों के नतीजे घोषित: गुपकर को 110, भाजपा को 74 सीटों पर जीत मिली

श्रीनगर/जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज की है और भाजपा ने 74 सीटे अपने नाम की है।

प्रादे87 प्रयागराज इफको दूसरी लीड गैस रिसाव

प्रयागराज: इफको के फूलपुर संयंत्र में गैस रिसाव, सहायक प्रबंधक व उप प्रबंधक की मौत, 16 अन्य प्रभावित

दिल्ली/ प्रयागराज/लखनऊ, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में फूलपुर स्थित इफको के उर्वरक संयंत्र में अमोनिया गैस के रिसाव की घटना में सहायक प्रबंधक और उप प्रबंधक की मौत हो गई तथा 16 अन्य कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई। कंपनी ने बुधवार को बताया कि हालांकि, रिसाव को जल्द रोक दिया गया और कुछ ही समय में स्थिति सामान्य हो गई।

प्रादे82 बंगाल ममता लीड किसान

ममता ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात की, टीएमसी के समर्थन का आश्वासन दिया

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बुधवार को बात की और अपनी पार्टी टीएमसी के समर्थन का आश्वासन दिया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक नेता ने यह जानकारी दी।

वि4 बाइडन ट्रंप नीतियां

ट्रंप की आव्रजन नीतियों को पलटने में कुछ महीनों का समय लगेगा: बाइडन

विलमिंगटन (अमेरिका), अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन संबंधी कदमों को वापस लेने में कुछ महीनों का समय लगेगा।

वि21 नेपाल लीड राजनीति

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचंड के खेमे ने उन्हें संसदीय दल का नेता चुना

काठमांडू, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के स्थान पर बुधवार को संसदीय दल का नेता चुना गया।

वि31 वायरस स्विट्जरलैंड टीकाकरण

स्विट्जरलैंड ने कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया

बर्लिन, स्विट्जरलैंड ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।

खेल10 खेल बीसीसीआई लीड एजीएम

बीसीसीआई एजीएम : टी20 विश्व कप को कर छूट, नयी आईपीएल टीमों का मसला एजेंडे में

अहमदाबाद, अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को कर में पूरी छूट दिये जाने का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को आश्वासन देने के लिये मिली समय सीमा खत्म होने में एक सप्ताह ही रह गया है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की गुरूवार को यहां होने वाली आम सभा की 89वीं सालाना बैठक में यह मसला प्रमुख रहेगा।

अर्थ39 ठाकुर अर्थव्यवस्था

भारत मजबूत आर्थिक पुनरूद्धार की ओर अग्रसर: अनुराग ठाकुर

पुणे, केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूती से पुन: वृद्धि की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से ‘लॉकडाउन’ में ढील दिये जाने और कुछ क्षेत्रों में संरचनात्मक सुधारों को लागू करने से ऐसा संभव हो रहा है।

अर्थ47 केयर्न संपूर्ण लीड मध्यस्थता

केयर्न एनर्जी पिछली तिथि से कर के मामले में जीती, 1.4 अरब डॉलर कंपनी को लौटाने का भारत को आदेश

नयी दिल्ली, एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने पूर्व की तिथि से कर लगाने के मामले में ब्रिटेन की केयर्न एनर्जी के पक्ष में फैसला सुनाया है। न्यायाधिकरण ने भारत को 1.4 अरब डॉलर ब्रिटिश कंपनी को लौटाने का आदेश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app