शाम 6:30 बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: January 6, 2021 19:00 IST2021-01-06T19:00:31+5:302021-01-06T19:00:31+5:30

Headlines till 6:30 pm | शाम 6:30 बजे तक के मुख्य समाचार

शाम 6:30 बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, छह जनवरी बुधवार शाम 6:30 बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि26 न्यायालय लीड किसान

न्यायालय कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आन्दोलन संबंधी मामले में 11 जनवरी को करेगा सुनवाई

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि तीन कृषि कानूनों की वैधता को चुनौती देने वाली और दिल्ली सीमा पर किसानों के आन्दोलन से संबंधित याचिकाओं पर11 जनवरी को सुनवाई की जायेगी।

दि30 न्यायालय लीड धर्मान्तरण

न्यायालय उप्र और उत्तराखंड के विवाह के लिये धर्मान्तरण को रोकने वाले कानूनों की वैधता पर करेगा विचार

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विवाह के लिये धर्मान्तरण को रोकने के लिये बनाये गये कानूनों पर रोक लगाने से बुधवार को इंकार कर दिया। हालांकि, न्यायालय ने इन कानूनों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर दोनों राज्य सरकारों को नोटिस जारी किये।

प्रादे66 बलात्कार दूसरी लीड हत्या

मंदिर गई महिला से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या, विपक्ष ने सरकार को घेरा

बदायूं/लखनऊ (उप्र), बदायूं जिले में मंदिर में पूजा करने गयी एक आंगनबाड़ी सहायिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में मंदिर के महंत समेत तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रादे80 परिषद लीड चुनाव

विधान परिषद की 12 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

लखनऊ, उत्तरप्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम बुधवार को घोषित किया गया।

प्रादे28 प.बंगाल सौरव सेहत

सौरव गांगुली की हालत स्थिर, बृहस्पतिवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

कोलकाता, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर है और उन्हें बृहस्पतिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। अस्पताल एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रादे84 उप्र मुरादनगर जांच

मुख्यमंत्री ने मुरादनगर श्मशान स्थल दुर्घटना की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिये

लखनऊ, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर श्मशान स्थल की दुर्घटना की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिये हैं।

वि35 ब्रिटेन असांजे जमानत

विकीलीक्स के संस्थापक को ब्रिटेन में नहीं मिली जमानत

लंदन, अमेरिका प्रत्यर्पित किये जाने के खिलाफ कानूनी जंग के दौरान 2019 से ही ब्रिटेन की जेल में बंद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की जमानत याचिका एक ब्रिटिश न्यायाधीश ने बुधवार को खारिज कर दी।

अर्थ26 पेट्रोल- कीमत

पेट्रोल के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब, एक माह के बाद तेल कंपनियों ने बढ़ाये दाम

नयी दिल्ली, करीब एक महीने के अंतराल के बाद सरकारी कंपनियों की बुधवार की वृद्धि से पेट्रोल के दाम अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गये। पेट्रोलियम ईंधन का खुदरा विपणन करने वाली सरकारी कंपनियों की एक अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल की कीमतें 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल की दरें 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ायी गयी हैं।

प्रादे85 महाराष्ट्र अदालत टीआरपी मामला

टीआरपी मामले में रिपब्लिक टीवी, अर्नब के खिलाफ सबूत मिले हैं : पुलिस ने उच्च न्यायालय से कहा

मुंबई, मुंबई पुलिस ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि टीआरपी से हेरफेर के मामले में रिपब्लिक टीवी और उसके प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ ‘‘कुछ सबूत’ मिले हैं, इसलिए वह नहीं चाहती है कि किसी दंडात्मक कार्रवाई से उन्हें सुरक्षा मिलती रहे।

दि27 वायरस सक्रिय मामले

कोविड-19: कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की हिस्सेदारी घटकर 2.19 प्रतिशत हुई

नयी दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों में लगातार गिरावट आ रही है और बीते 12 दिनों से रोजाना 300 से कम मौत दर्ज हो रही हैं।

दि44 बर्ड फ्लू परामर्श

चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए; बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी : केंद्र

नयी दिल्ली, छह जनवरी केंद्र ने बुधवार को कहा कि चार राज्यों-केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में 12 स्थानों पर एवियन इन्फ्लुएंजा या बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं तथा कुक्कुट, बत्तखों, कौओं एवं प्रवासी पक्षियों में बीमारी के और प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया गया है।

प्रादे67 ओडिशा गैस लीड रिसाव

ओडिशा के राउरकेला इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव से चार श्रमिकों की मौत

भुवनेश्वर, ओडिशा में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव से बुधवार को कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार हो गए।

दि20 वायरस ब्रिटेन स्वरूप संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मामलों की संख्या 71 पहुंची

नयी दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्वरूप से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भारत में बढ़कर 71 हो गई है।

दि10 दिल्ली किसान प्रदर्शन ठंड, बारिश के बावजदू अपनी मांगों पर अडिग किसानों ने प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी

नयी दिल्ली, सर्दी, बारिश के बावजूद केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब 40 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज करने की धमकी दी है। हालांकि खराब मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर उन्होंने बुधवार को आहूत ‘ट्रैक्टर मार्च’ स्थगित कर दिया।

अर्थ27 आवास- बिक्री

एनसीआर में 2020 में मकानों की बिक्री 50 प्रतिशत गिरी, आठ प्रमुख शहरों में मांग 37 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली, प्रॉपर्टी सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) में आवासीय बिक्री बीते वर्ष के दौरान सालाना आधार पर 50 प्रतिशत घटकर 21,234 इकाई रह गई।

प्रादे18आंध्र प्रदेश मुख्य न्यायाधीश

अरूप कुमार गोस्वामी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली

अमरावती, अरूप कुमार गोस्वामी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली।

वि17 पेंस ट्रंप लीड रिपोर्ट

पेंस ने ट्रंप से कहा, उनके पास चुनाव नतीजों को चुनौती देने के अधिकार नहीं

वाशिंगटन, उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि उनके पास राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत को चुनौती देने का अधिकार नहीं हैं। एक प्रमुख अखबार ने यह जानकारी दी है, जिसे ट्रंप ने “फर्जी खबर“ बताया है।

वि6 इजराइल भारत रक्षा प्रणाली

भारत, इजराइल ने मध्यम रेंज की मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया

यरूशलम, भारत और इजराइल ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया। दोनों देशों ने अपनी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से इस प्रणाली को विकसित किया है और इसका मकसद शत्रु विमान से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करना है।

खेल8 खेल आईसीसी रैंकिंग न्यूजीलैंड

पहली बार नंबर एक टेस्ट टीम बना न्यूजीलैंड

दुबई, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच पारी और 176 रन से जीतकर पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।

खेल11 खेल भारत लीड संभावना

जीत और रोहित की वापसी से मजबूत बना भारत सिडनी में समीकरण बदलने को तैयार

सिडनी, केवल दस दिन के अंदर फर्श से अर्श पर पहुंचने और ‘बिग हिटर’ रोहित शर्मा की वापसी से मजबूत बनी भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में विजय क्रम जारी रखकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी पर अपना अधिकार बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app