नयी दिल्ली, पांच जनवरी मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि21 न्यायालय लीड सेंट्रल विस्टा
न्यायालय ने बहुमत से फैसला सुनाते हुए सेंट्रल विस्टा परियोजना का रास्ता साफ किया
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना को मिली पर्यावरण मंजूरी और भूमि उपयोग में बदलाव की अधिसूचना को मंगलवार को बरकरार रखा और राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर के क्षेत्र में फैली इस महत्वाकांक्षी परियोजना का रास्ता साफ कर दिया।
दि66 जॉनसन यात्रा
बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण भारत दौरा रद्द किया
नयी दिल्ली, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर जनवरी में प्रस्तावित भारत का दौरा रद्द कर दिया है।
दि58 संसद सत्र
सीसीपीए ने 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र बुलाए जाने की सिफारिश की
नयी दिल्ली, संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने 29 जनवरी से संसद का बजट सत्र बुलाए जाने की सिफारिश की है । दो हिस्सों में आयोजित होने वाला बजट सत्र आठ अप्रैल को समाप्त होगा। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अर्थ11 लीड मोदी पाइपलाइन
ऊर्जा पर प्रधानमंत्री का खाका: दोगुनी से अधिक होगी प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऊर्जा को लेकर अपनी सरकार का खाका साझा किया। इसके तहत उन्होंने ऊर्जा के उपभोग में स्वच्छ प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी दोगुनी से अधिक करने, ऊर्जा के स्रोतों को विविध बनाने, पूरे देश को एक गैस पाइपलाइन ग्रिड से जोड़ने और लोगों व उद्यमों को किफायती ईंधन मुहैया कराने का जिक्र किया।
दि17 वायरस लीड मामले
भारत में छह महीने से अधिक समय बाद कोविड-19 के सबसे कम 16,375 नए मामले
नयी दिल्ली, भारत में छह महीने से अधिक समय बाद एक दिन में सबसे कम 16,375 नए मामले समाने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर मंगलवार को 1,03,56,844 हो गए।
अर्थ24 टीका -एसआईआई भारत बायोटेक
कोरोना टीके के विकास, आपूर्ति के लिये मिलकर काम करेंगी सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक
नयी दिल्ली, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और भारत बायोटेक ने मंगलवार को कहा कि वे भारत तथा विश्व स्तर पर कोविड-19 टीकों के विकास, विनिर्माण तथा आपूर्ति के लिये मिलकर काम करेंगी।
प्रादे64 बंगाल शुक्ला इस्तीफा
पश्चिम बंगाल के मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने इस्तीफा दिया
कोलकाता, पश्चिम बंगाल के युवा और खेल मामलों के राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया । राज्य सचिवालय के सूत्रों ने इस बारे में बताया।
दि35 मंदिर लीड विहिप प्रदर्शन
मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
नयी दिल्ली, दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हनुमान मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
प्रादे94 अदालत लीड मालेगांव
सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत में पेशी से छूट मिली
मुंबई, मुंबई में एनआईए की एक विशेष अदालत ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को अदालत में नियमित रूप से पेश होने से मंगलवार को छूट दे दी।
वि19 वायरस ब्रिटेन लीड लॉकडाउन
कोविड-19 के नए स्ट्रेन से निपटने के लिए ब्रिटेन में सख्त लॉकडाउन लागू
लंदन, कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलते खतरे के बीच ब्रिटेन ने सख्त लॉकडाउन लागू किया है और मंगलवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह ‘‘बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक’’ है और फिलहाल देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है।
वि21 सऊदी दूसरी लीड कतर
कूटनीतिक संबंधों में गतिरोध समाप्त होने की घोषणा के बाद सऊदी अरब पहुंचे कतर के शासक
अल उला (सऊदी अरब), सऊदी अरब ने कतर के साथ वर्षों से चले आ रहे कूटनीतिक संकट को खत्म करने की घोषणा की जिसके बाद मंगलवार को कतर के अमीर सऊदी अरब पहुंचे और यहां के क्राउन प्रिंस ने गले लगाकर उनका अभिनंदन किया।
वि16 भारत वायरस टीका
वैश्विक नेताओं ने वैज्ञानिक नवाचार और निर्णायक कार्रवाई में भारत के नेतृत्व की सराहना की
न्यूयॉर्क, विश्व नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए वैज्ञानिक नवाचार और निर्णायक कार्रवाई में भारत के नेतृत्व की सराहना की है।
खेल19 खेल भारत संयोजन
रोहित तीसरे टेस्ट में ले सकते है मयंक की जगह, शारदुल और सैनी में फंसा पेंच
सिडनी, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए गुरूवार को जब मैदान में उतरेगी तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा का मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल होना लगभग पक्का है जबकि चोटिल उमेश यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के लिए शारदुल ठाकुर और नवदीप सैनी में किसी एक का चयन होगा।
खेल8 खेल भारत लीड राहुल
कलाई में मोच के कारण केएल राहुल टेस्ट श्रृंखला से बाहर
सिडनी, भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल मेलबर्न में अभ्यास के दौरान कलाई में चोट लगने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।