शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: March 14, 2021 18:12 IST2021-03-14T18:12:18+5:302021-03-14T18:12:18+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 14 मार्च 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे74 बंगाल ममता लीड रोडशो

ममता ने व्हीलचेयर पर बैठकर टीएमसी के रोडशो का नेतृत्व किया, कहा- घायल बाघ और अधिक खतरनाक

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के करीब चार दिन बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को व्हीलचेयर पर बैठकर अपनी पार्टी के एक रोड शो का नेतृत्व किया और कहा कि एक घायल बाघ और अधिक खतरनाक होता है।

प्रादे81 महाराष्ट्र वाजे लीड एनआईए अदालत

मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेजा गया

मुंबई, मुंबई की एक अदालत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार पाए जाने की जांच के सिलसिले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को रविवार को 25 मार्च तक के लिये एनआईए की हिरासत में भेज दिया।

दि34 भाजपा बंगाल उम्मीदवार

बंगाल चुनाव: भाजपा ने जारी की 63 उम्मीदवारों की सूची, सुप्रियो सहित चार सांसदों को उतारा मैदान में

नयी दिल्ली, भाजपा ने पश्चिम बंगाल में तीसरे और चौथे चरण के तहत 75 सीटों पर होने वाले मतदान के मद्देनजर रविवार को 63 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित चार सांसदों को मैदान में उतारा है।

अर्थ24 बैंक हड़ताल

राष्ट्रव्यापी हड़ताल से सोमवार, मंगलवार को बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है प्रभाव

नयी दिल्ली, प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते सोमवार और मंगलवार को देश भर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

अर्थ19 हवाईअड्डा हिस्सेदारी बिक्री

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद हवाईअड्डों में अपनी शेष हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

नयी दिल्ली, सरकार दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद हवाई अड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की योजना तैयार की है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

प्रादे67 असम शाह

कांग्रेस ऐसे दलों से गठबंधन कर रही है जो देश को बांटना चाहते हैं: शाह

मार्गरीटा (असम), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर उन राजनीतिक दलों के साथ गठजोड़ करने के लिए तीखे हमले किए, जो ‘‘देश को बांटना चाहते हैं।’’ शाह ने कहा कि भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है।

प्रादे57 बिहार जदयू कुशवाहा

रालोसपा का जदयू में विलय, उपेंद्र कुशवाहा को जदयू राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा

पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा अपनी पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय किए जाने के बाद रविवार को कुशवाहा को जदयू राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।

दि35 जल भारत-पाक सिंधु

भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों की बैठक 23 -24 मार्च को

नयी दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों की यहां 23 और 24 मार्च को मुलाकात होगी और इस दौरान चिनाब नदी पर भारत की जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर इस्लामाबाद की चिंताओं सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी।

दि31 वायरस उपचाराधीन रोगी

कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 87.73 फीसदी नए मामले सात राज्यों से सामने आए

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में रोजाना कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है और एक दिन में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 87.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं।

वि12 पाकिस्तान मंदिर

पाकिस्तान : हिंदू समुदाय ने मंदिर को क्षतिग्रस्त करने वाली भीड़ को माफ किया

पेशावर, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले हिंदू समुदाय ने सूबे में स्थित करीब एक सदी पुराने मंदिर में तोड़-फोड़ करने एवं उसमें आग लगाने की आरोपी भीड़ को माफ करने का फैसला किया है।

खेल23 खेल आईसीसी पिच रेटिंग

मोटेरा की पिच को मिली ‘औसत रेटिंग’, टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिये ‘बहुत अच्छी’ : आईसीसी

नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये दिन/रात्रि मैच की पिच को औसत रेटिंग दी है जिससे यह पिच प्रतिबंधित होने से बच गयी क्योंकि इस विवादास्पद सतह पर खेल दो दिन में ही समाप्त हो गया था।

खेल25 खेल हजारे लीड फाइनल

तारे और पृथ्वी ने मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी खिताब दिलाया

नयी दिल्ली, पूर्व कप्तान आदित्य तारे के नाबाद शतक और कप्तान पृथ्वी साव के तूफानी अर्धशतक से मुंबई ने रविवार को यहां फाइनल में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app