शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: March 11, 2021 06:34 PM2021-03-11T18:34:09+5:302021-03-11T18:34:09+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 11 मार्च 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि11 मोदी भगवत् गीता

‘आत्मनिर्भर भारत’ मानवता, दुनिया की भलाई के लिए: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के मूल में सिर्फ अपने लिए धन-संपत्ति और मूल्य अर्जित करना नहीं ,बल्कि मानवता की वृहद सोच और विश्व की भलाई है।

प्रादे68 बंगाल ममता लीड स्वास्थ्य

ममता की हालत अब स्थिर, जख्मी पैर में तेज दर्द की शिकायत

कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालत अब 'स्थिर' है लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है।

प्रादे69 पबंगाल ममता तृणमूल लीड ईसी

ईसी को ममता पर हमले की जिम्मेदारी लेनी होगी, यह उनकी हत्या की कोशिश थी: तृणमूल

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम में चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान घायल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘‘सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने’’ पर निर्वाचन आयोग की बृहस्पतिवार को निंदा की और कहा कि आयोग जिम्मेदारी से नहीं बच सकता, क्योंकि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद वही कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए जिम्मेदार है।

दि20 आयोग टीका तस्वीर

चुनाव वाले राज्यों में कोविड-19 टीका प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाई गई: सूत्र

नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 टीका प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर को हटाने के लिए चुनाव वाले राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में को-विन मंच पर ‘फिल्टर’ का इस्तेमाल किया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दि29 एडीआर कांग्रेस विधायक

साल 2016-2020 के दौरान कांग्रेस के 170 विधायक दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए: एडीआर

नयी दिल्ली, चुनावी एवं राजनीतिक सुधारों की पैराकार संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिकट रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि साल 2016-2020 के दौरान हुए चुनावों के समय कांग्रेस के 170 विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए जबकि भाजपा के सिर्फ 18 विधायकों ने दूसरी पार्टियों का दामन थामा।

दि30 दिल्ली डीयू शिक्षक हड़ताल

दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने वेतन नहीं मिलने के विरोध में की हड़ताल

नयी दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के हजारों शिक्षकों ने पिछले छह माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में बृहस्पतिवार को हड़ताल की।

अर्थ6 अर्थव्यवस्था मूडीज

2022 तक गतिविधियों के महामारी से पहले के स्तर पर नहीं लौटेंगी अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं: मूडीज

नयी दिल्ली, मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के कारण साख में आ रही गिरावट अल्पकालिक होगी, लेकिन गतिविधियों के मामले में अधिकांश अर्थव्यवस्थाएं 2022 तक महामारी से पहले के स्तर पर नहीं पहुंचेंगी।

खेल13 खेल हजारे सेमीफाइनल उप्र

अक्षदीप नाथ के आलराउंड प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में

नयी दिल्ली, अक्षदीप नाथ ने किफायती गेंदबाजी करने के बाद अर्धशतक जड़ा जिससे उत्तर प्रदेश ने गुजरात को पांच विकेट से हराकर 16 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

वि16 अमेरिका लीड भारत

भारत को अपना सैन्य औद्योगिक आधार विकसित करने में मदद करना अमेरिका का लक्ष्य: पेंटागन

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन भारत को न केवल हथियार तथा साजो-सामान मुहैया करा कर बल्कि उसे अपना रक्षा औद्योगिक आधार विकसित करने में भी मदद कर नयी दिल्ली के साथ अपने सैन्य एवं तकनीकी सहयोग को प्रगाढ़ करने की कोशिश कर रहा है।

वि18 चीन हांगकांग नियंत्रण

चीन के सांसदों ने हांगकांग पर नियंत्रण कड़ा करने पर सहमति जताई

बीजिंग, चीन की प्रतीकात्मक संसद ने कम्युनिस्ट पार्टी के उस नवीनतम कदम का समर्थन किया जिसमें हांगकांग के क्षेत्रीय शासकों के चुनाव में वहां की जनता की भूमिका को कम करके नियंत्रण को मजूबत करने की बात कही गई है।

खेल8 खेल भारत टी20 संभावना

टी20 विश्व कप के लिए ‘परफेक्ट’ संयोजन की तलाश में उतरेगा भारत

अहमदाबाद, भारत शुक्रवार से जब यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में भिड़ेगा तो उसकी नजरें सीरीज जीतने के अलावा अपनी मेजबानी में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ‘परफेक्ट’ संयोजन तलाशने पर टिकी होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app