नयी दिल्ली, 14 फरवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे73 मोदी तीसरी लीड परियोजनाएं
मोदी ने तमिलनाडु में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की
चेन्नई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तार का उद्घाटन किया और रेलवे समेत अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और इसे नवाचार और स्वदेशी विकास का प्रतीक करार दिया।
प्रादे71 असम राहुल लीड रैली
असम में सत्ता में आने पर कांग्रेस कभी भी सीएए लागू नहीं करेगी : राहुल
शिवसागर (असम), भाजपा और आरएसएस पर असम को विभाजित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी असम समझौते के हर सिद्धांत की रक्षा करेगी और अगर राज्य में सत्ता में आती है तो कभी भी संशोधित नागरिकता कानून लागू नहीं करेगी।
प्रादे15 रक्षा मोदी टैंक
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी अर्जुन टैंक सेना को सौंपा
चेन्नई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेश निर्मित अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) यहां रविवार को सेना को सौंपा।
दि29 दिल्ली अदालत टूलकिट
ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामला: अदालत ने दिशा रवि को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
नयी दिल्ली, किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने में संलिप्तता से जुड़े मामले में दिल्ली की एक अदालत ने रविवार को 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
प्रादे56 उत्तराखंड लीड आपदा
आपदाग्रस्त तपोवन, रैंणी में 12 शव और मिले, मृतक संख्या हुई 50
देहरादून/तपोवन, उत्तराखंड में चमोली जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चलाए जा रहे बचाव अभियान के आठवें दिन रविवार को 12 और शव मिलने से बाढ़ में मरने वालों की संख्या 50 हो गई है।
प्रादे61 मोदी लीड पुलवामा
प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कहा- हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व
चेन्नई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आज ही के दिन वर्ष 2019 में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश को अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है।
वि13 अमेरिका दूसरीलीड ट्रंप
अमेरिकी सीनेट ने डोनाल्ड ट्रंप को कैपिटल में छह जनवरी की हिंसा को लेकर बरी किया
वाशिंगटन, अमेरिका की सीनेट देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर पाई और इसी के साथ उन्हें शनिवार को बरी कर दिया गया।
वि16 अमेरिका ट्रंप सार्वजनिक जीवन
ट्रंप ने महाभियोग में बरी होने के बाद सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होने का संकेत दिया
वाशिंगटन, अमेरिकी सीनेट से दूसरे महाभियोग मुकदमे में बरी होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने लाखों समर्थकों से कहा है कि वह सक्रिय सार्वजनिक जीवन के एक और चरण के लिए तैयार हैं।
प्रादे17 वीडियो मुनव्वर फारुकी
रिहाई के बाद मुनव्वर फारुकी ने कहा, ‘मुझे उस बात के चलते खरोंच आई जो मैंने की तक नहीं थी’
इंदौर (मध्यप्रदेश), कला और मनोरंजन के क्षेत्रों को लोगों को आपस में जोड़ने का जरिया बताते हुए हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी ने कहा है कि वह हमेशा दर्शकों को हंसाकर उन्हें खुश करना चाहते हैं और उनका यह इरादा कभी नहीं रहा कि उनके चुटकुलों से किसी भी व्यक्ति का दिल दुखे।
प्रादे10 कश्मीर उमर
मुझे और मेरे परिवार को नजरबंद किया गया : उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दावा किया कि उन्हें और उनके पिता एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला समेत उनके परिवार को प्राधिकारियों ने नजरबंद कर दिया है।
प्रादे40 असम हिमंत अजमल
भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए मैं चरमपंथी हूं : हिमंत बिस्व सरमा
गुवाहाटी, एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को ‘असम का दुश्मन’ करार देते हुए असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए चरमपंथी हैं।
अर्थ3 पेट्रोल भाव
पेट्रोल,डीजल और महंगे, राजस्थान में पेट्रोल 99 रुपये, डीजल 91 रुपये लीटर पर
नयी दिल्ली, पेट्रोलियम का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भावों में लगातार छठे रविवार को वृद्धि की। ताजा बोढोतरी से राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमश: 99 रुपये और 91 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गये हैं।
अर्थ5 एफपीआई निवेश
बजट बाद शेयर बाजार में उत्साह,एफपीआई फरवरी में कर चुके हैं 22,038 करोड़ रुपये का शृद्ध निवेश
नयी दिल्ली, केंद्रीय बजट में सुधारवादी कदमों की घोषणा से शेयर बाजार में जबर दस्त उत्साह है और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) फरवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 22,038 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी निवेश कर चुके हैं।
खेल23 खेल लीड भारत
अश्विन का पंजा, भारत ने कसा शिकंजा
चेन्नई, रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में सस्ते में समेटकर रविवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर दूसरे दिन ही मजबूत शिकंजा कस दिया।
खेल27 खेल अश्विन दूसरी लीड रिकार्ड
अश्विन ने भारत में टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में हरभजन को पीछे छोड़ा
चेन्नई, सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रविवार को हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।