नयी दिल्ली, नौ फरवरी भाषा की अलग-अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-
प्रादे16 उत्तराखंड सुरंग लीड अभियान
सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर अभियान, मृतक संख्या 28 हुई
देहरादूनः उत्तराखंड के चमोली जिले में ऋषिगंगा घाटी में आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या मंगलवार को 28 तक पहुंच गई जबकि एनटीपीसी की क्षतिग्रस्त तपोवन—विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की सुरंग में फंसे 30—35 लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) , भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी)और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ)का संयुक्त बचाव और राहत अभियान युद्धस्तर पर जारी रहा ।
प्रादे34 बिहार लीड मंत्रिमंडल विस्तार
बिहार : शाहनवाज सहित कुल 17 नए मंत्रियों ने शपथ ली
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन सहित कुल 17 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
दि39 दिल्ली सिद्धू दूसरी लीड गिरफ्तार
लाल किले में हिंसा की घटना के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
नयी दिल्ली, केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान लाल किले में हुई हिंसा की घटना में वांछित अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
संसद26 अभिभाषण अब्दुल्ला
हम सबके हैं राम, अल्ला और भगवान में फर्क करेंगे तो देश टूट जाएगा: अब्दुल्ला
नयी दिल्ली, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को सरकार से जम्मू-कश्मीर के लोगों को ‘दिल से लगाने’ और प्रदर्शनकारी किसानों की बात सुनने का आग्रह करते हुए कहा कि ‘‘भगवान राम हम सबके हैं और अगर अल्लाह एवं भगवान में फर्क किया गया तो देश टूट जाएगा’’।
54 न्यायालय सिविल सेवा यूपीएससी
यूपीएससी सिविल सेवा : उम्र सीमा में छूट प्रदान करने के पक्ष में नहीं:केंद्र
नयी दिल्ली, केंद्र ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण आखिरी प्रयास में परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों समेत यूपीएससी सिविल सेवा के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा पर एक बार छूट दिए जाने के खिलाफ है।
प्रादे71 बंगाल ममता लीड रैली
प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत बंगाल के किसानों को रुपये नहीं दे रही केंद्र सरकार: बनर्जी
कल्ना (प बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की सत्यापित सूची भेजे जाने के बावजूद केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने राज्य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत रुपये नहीं दिये हैं।
संसद18 उत्तराखंड बाढ़ लीड शाह लोस रास
उत्तराखंड बाढ़ से पनबिजली परियोजना को नुकसान पहुंचा, फंसे लोगों को बचाने का काम जारी : शाह
नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि उत्तराखंड में रविवार को ऋषिगंगा नदी में अचानक आयी बाढ़ के कारण 13.2 मेगावाट क्षमता की एक छोटी पनबिजली परियोजना पूरी तरह बह गयी और तपोवन में एनटीपीसी की निर्माणाधीन 520 मेगावाट की पनबिजली परियोजना को भी नुकसान पहुंचा।
वि19 म्यांमा लीड प्रदर्शन
म्यांमा में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की
यंगून, म्यांमा में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रदर्शनों को अवैध करार दिए जाने के बावजूद लोग मंगलवार को सड़कों पर उतर आए थे उन्हें हटाने के लिये हवा में गोलियां चलाईं गईं और पानी की बौछार छोड़ी गई।
दि18 न्यायालय लीड आप नेता
उच्चतम न्यायालय ने आप नेता संजय सिंह को कथित तौर पर नफरत फैलने वाले बयान मामलों में सुरक्षा दी
नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले बयान के मामलों में किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई से मंगलवार को उनको सुरक्षा प्रदान की।
दि17 न्यायालय प्रदर्शन प्राथमिकी
गणतंत्र दिवस हिंसा: न्यायालय ने थरूर,सरदेसाई व अन्य की गिरफ्तारी पर रोक लगाई
नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान हुई हिंसा पर कथित तौर पर “भ्रामक” ट्वीट के सिलसिले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राजदीप सरदेसाई समेत छह पत्रकारों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर उनकी गिरफ्तारी पर मंगलवार को रोक लगा दी।
अर्थ5 पेट्रोल कीमत
पेट्रोल, डीजल की कीमत नई ऊंचाई पर, दिल्ली में पेट्रोल 87 रुपये के पार
नयी दिल्लीः तीन दिन के ठहराव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को फिर इजाफा हुआ, जिसके चलते इन पेट्रोलियम उत्पादों के दाम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं।
संसद6 मुद्दे रास
ओटीटी प्लेटफॉर्म के संबंध में दिशानिर्देश तैयार, जल्द ही लागू किए जाएंगे : सरकार
नयी दिल्लीः सरकार ने मंगलवार को कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म (ओवर द टॉप) पर दिखाई जाने वाली सामग्री को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों और सुझावों के मद्देनजर दिशानिर्देश तैयार किए जा चुके हैं और इन्हें जल्द ही लागू किया जाएगा।
प्रादे58 राजीव कपूर लीड निधन
‘राम तेरी गंगा मैली’ के अभिनेता राजीव कपूर का निधन
मुंबई, दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर के बेटे एवं अभिनेता-निर्देशक राजीव कपूर का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।
अर्थ6 आईआईएमसी दर्जा
फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग में आईआईएम कोलकाता को 44वां स्थान
कोलकाताः फाइनेंशियल टाइम्स की ‘प्रतिष्ठित ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021’ में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोलकाता को 44 स्थान मिला है।
खेल9 खेल लीड भारत
लीच और एंडरसन ने इंग्लैंड को दिलाई बड़ी जीत, भारत 227 रन से हारा
चेन्नईः जैक लीच की फिरकी के जादू और दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई।
खेल14 खेल आईसीसी डब्ल्यूटीसी
भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में चौथे स्थान पर खिसका, इंग्लैंड शीर्ष पर
दुबई, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पहले क्रिकेट टेस्ट में 227 रन की हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गया जबकि मेहमान टीम ने पहली बार हो रही इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।