नयी दिल्ली, पांच फरवरी पीटीआई-भाषा से शुक्रवार शाम छह बजे तक जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
संसद25 अभिभाषण दूसरी लीड तोमर
तोमर ने किया कृषि कानूनों का बचाव, कहा: विपक्ष नहीं गिना सका खामियां
नयी दिल्ली, केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को तीन नये कृषि कानूनों का पुरजोर बचाव करते हुए कहा कि ये किसानों के जीवन में ‘‘क्रांतिकारी परिवर्तन’’ लाने वाले और उनकी आय बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इन कानूनों में किसी भी संशोधन के लिए तैयार होने का यह कतई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि इन कानूनों में कोई खामी है।
संसद27 लीड अभिभाषण रास
सरकार ने किसानों के साथ किए वादों को नहीं निभाया, वापस ले तीनों कृषि कानून : विपक्ष
नयी दिल्ली, राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने सरकार पर किसानों के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए विवादों में घिरे तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाया। हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से कहा गया कि भले ही सरकार इस कानून में संशोधन को तैयार हो गयी हो किंतु इसका यह अर्थ नहीं है कि इन कानूनों में खामी है।
अर्थ50 दूसरी लीड आरबीआई
रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को स्थिर रखा, अर्थव्यवस्था में सुधार के बीच तरलता बनाये रखने का भरोसा दिया
मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुख्य ब्याज दरों को शुक्रवार को यथावत बनाये रखा। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने सरकार के रिकॉर्ड उधारी जुटाने के प्रबंधन के लिये पर्याप्त तरलता सुनिश्चित करते हुए अर्थव्यवस्था को उबरने में समर्थन बनाये रखने का भरोसा भी दिया।
प्रादे21 विश्व टिकैत
विदेशी हस्तियों के प्रदर्शन का समर्थन करने में आपत्ति नहीं; रिहाना, ग्रेटा को नहीं जानता : टिकैत
गाजियाबाद (उप्र), केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनने को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत को कोई आपत्ति नहीं है।
दि47 दिल्ली सुरक्षा चक्का जाम
किसानों का चक्का जाम : दिल्ली पुलिस ने विभिन्न बार्डर पर सुरक्षा कड़ी की
नयी दिल्ली, पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रस्तावित ‘चक्का जाम’ से पहले प्रदर्शन स्थलों के पास दिल्ली के विभिन्न बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
दि40 वायरस टीकाकरण
भारत में लगभग 50 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 टीके लगाए गए
नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 50 लाख लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं जबकि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 1.51 लाख पर आ गई है।
संसद28 कोरोना टीका लोप्र
‘‘50 से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया मार्च के पहले, दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है’’
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह से टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
संसद30 कोविड टीका विदेश लोप्र
22 देशों से कोविड के टीके की मांग आई, 56 लाख खुराक अनुदान के रूप में दी गईं
नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन ने शुक्रवार को बताया कि भारत को अब तक दुनिया के 22 देशों से कोविड-19 के टीकों की मांग आयी है और विभिन्न देशों को अब तक 56 लाख खुराक अनुदान सहायता के रूप में भेजी गई हैं।
दि38 न्यायालय सिविल सेवा
केंद्र ने सिविल सेवा अभ्यर्थियों को सशर्त एक और मौका देने पर उच्चतम न्यायालय में सहमति जताई
नयी दिल्ली, केंद्र ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि वह ऐसे यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों को एक बार की राहत के तौर पर अतिरिक्त मौका देने पर सहमत है जोकि कोविड-19 महामारी के बीच 2020 की परीक्षा में अपने अंतिम प्रयास में शामिल हुए थे और उनकी आयु समाप्त नहीं हुई है।
वि16 संयुक्त राष्ट्र म्यांमा तख्तापलट
भारत ने म्यांमा के हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बयान जारी करने में रचनात्मक भूमिका निभाई
संयुक्त राष्ट्र, म्यांमा के मौजूदा हालात पर बयान जारी करने को लेकर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की चर्चाओं में भारत ने रचनात्मक भूमिका निभाते हुए एक ''महत्वपूर्ण सेतु'' के रूप में काम किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वि9 अमेरिका ट्रंप
सीनेट में महाभियोग की सुनवाई में गवाही देने से ट्रंप ने किया इनकार
वाशिंगटन, सदन में महाभियोग प्रक्रिया के प्रबंधकों ने बृहस्पतिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को छह जनवरी की घटना में अपनी भूमिका के संबंध में सीनेट में महाभियोग की सुनवाई में गवाही के लिए बुलाया था, लेकिन उनके वकील ने स्पष्ट कर दिया है वह गवाही देने नहीं आएंगे।
खेल22 खेल लीड भारत
जो रूट और इंग्लैंड के नाम रहा चेपक में पहला दिन
चेन्नई, कप्तान जो रूट ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जमाया जिससे इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाकर मजबूत नींव रखी।
अर्थ53 आरबीआई लीड वृद्धि
अब सिर्फ ऊपर उठेगी आर्थिक वृद्धि दर: आरबीआई गवर्नर
मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष के लिये जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा। यह केंद्रीय बजट में सरकार के 11 प्रतिशत के अनुमान से कुछ कम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।