शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 7, 2020 18:29 IST2020-12-07T18:29:12+5:302020-12-07T18:29:12+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, सात दिसंबर सोमवार शाम छह बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि33 न्यायालय दूसरी लीड सेन्ट्रल विस्टा

न्यायालय ने केन्द्र को सेन्ट्रल विस्टा परियोजना के आधारशिला समारोह की अनुमति दी

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केन्द्र सरकार को 10 दिसंबर को ‘सेंट्रल विस्टा परियोजना’ के आधारशिला कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति दे दी। इससे पहले, सरकार ने न्यायालय को आश्वासन दिया कि इस परियोजना को चुनौती देने वाली याचिकाओ का निबटारा होने तक निर्माण कार्य या इमारतों को गिराने जैसा कोई काम नहीं किया जाये।

दि34 भाजपा किसान विपक्ष

कृषि सुधार के खिलाफ विपक्ष का रुख उसके शर्मनाक दोहरे मापदंडों को उजागर करता है: भाजपा

नयी दिल्ली, भाजपा ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू किये गए कृषि सुधारों के खिलाफ विपक्षी दलों के रुख के लिये उनकी आलोचना की और उन पर “शर्मनाक दोहरे मापदंड” अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में उन्होंने नए कानून के कई प्रावधानों का समर्थन किया था।

दि37 वायरस उपचाराधीन मामले

कोविड-19: देश में 140 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 140 दिन में देश में यह पहला मौका है जब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर चार लाख के नीचे 3,96,729 पर पहुंच गयी है जो कुल संक्रमित मामलों का 4.1 फीसदी है।

दि42मंत्रालय किसान बंद

केंद्र ने ‘भारत बंद’ के लिए देशव्यापी परामर्श जारी किया, राज्यों से सुरक्षा कड़ी करने को कहा

नयी दिल्ली,केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि मंगलवार को किसान संगठनों और उनके समर्थन में विपक्षी दलों द्वारा आहूत ‘भारत बंद’ के दौरान सुरक्षा कड़ी की जाए और साथ ही शांति सुनिश्चित की जाए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

प्रादे89 बिहार रास सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित

पटना, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण रिक्त हुई राज्यसभा सीट के उपचुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि पर उच्च सदन के लिए सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

प्रादे66मोदी तीसरी लीड आगरा मेट्रो (रिपीट)

पिछली शताब्दी में उपयोगी रहे कानून अगली सदी के लिए ‘बोझ’ बन जाते हैं : मोदी

आगरा, नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के व्यापक आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पिछली शताब्दी के कानूनों को लेकर अगली सदी का निर्माण नहीं किया जा सकता क्योंकि पिछली सदी में उपयोगी रहे कानून अगली शताब्दी के लिए ‘बोझ’ बन जाते हैं, इसीलिए सुधार की प्रक्रिया लगातार चलनी चाहिए।

प्रादे75महाराष्ट्र किसान पवार लीड राकांपा

पवार ने वाजपेयी सरकार के कृषि कानून को लागू करने के लिए राज्यों को मनाया था : राकांपा

मुंबई/नागपुर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर कृषि मंत्री शरद पवार ने कई ‘अनिच्छुक’ राज्यों से अटल बिहारी वाजपेयी नीत सरकार के एपीएमसी कानून को लागू करने के लिए समझाया था।

प्रादे74 मोदी वायरस टीका

कोविड-19 टीके में अब ज्यादा देर नहीं है : मोदी

आगरा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीके के जल्द तैयार होने की उम्मीद है लेकिन संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

वि13वायरस स्मार्टफोन जांच

स्मार्टफोन आधारित कोविड-19 जांच का परिणाम 30 मिनट से भी कम समय में

वॉशिंगटन, वैज्ञानिकों ने सीआरआईएसपीआर आधारित कोविड-19 जांच के लिए एक नई तकनीक विकसित की है, जिसमें स्मार्टफोन कैमरा का इस्तेमाल करते ही 30 मिनट से कम समय में सही परिणाम प्राप्त हो जाता है।

अर्थ47 गैस मूल्य- निर्धारण

नये प्रावधानों से रिलायंस, अन्य कंपनियों को गैस मूल्य निर्धारण में सरकारी मंजूरी की नहीं होगी जरूरत

नयी दिल्ली, यदि बाजार मूल्य से संबंधित नये दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है तो रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा प्राकृतिक गैस के अन्य उत्पादकों को गैस मूल्य निर्धारण में सरकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी है।

अर्थ42किसान बंद- ट्रांसपोर्टर

किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी ट्रांसपोर्ट यूनियन

नयी दिल्ली, ट्रांसपोर्टरों का संगठन एआईएमटीसी किसानों के भारत बंद के समर्थन में मंगलवार को देशभर में ट्रांसपोर्ट सेवाओं का परिचालन बंद रखेगा। संगठन पहले दिन से किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहा है।

अर्थ32 भारत बंद- लीड व्यापारी ट्रांसपोर्टर

‘भारत बंद’ में शामिल नहीं होंगे व्यापारी, ट्रांसपोर्टर: कैट, एआईटीडब्ल्यूए

नयी दिल्ली, सात दिसंबर व्यापारियों के संगठन कनफेडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और ट्रांसपोर्टरों के संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसियेसन (एआईटीडब्ल्यूए) ने किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को बुलाये गये ‘भारत बंद’ से अलग रहने की घोषणा की है। कैट ने सोमवार को कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को किसानों के ‘भारत बंद’ के दौरान दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बाजार खुले रहेंगे। वहीं एआईटीडब्ल्यू ने भी घोषणा की है कि ‘भारत बंद’ के दौरान परिवहन या ट्रांसपोर्ट क्षेत्र का परिचालन सामान्य बना रहेगा।

खेल16 खेल किसान आईओए

आईओए ने खिलाड़ियों से कहा, सरकार पर भरोसा बनाये रखें, पुरस्कार और किसानों का मसला दो अलग चीजें हैं

नयी दिल्ली, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने नये कृषि कानूनों के विरोध का समर्थन करने वाले खिलाड़ियों से गतिरोध का समाधान करने के लिये सरकार पर भरोसा बनाये रखने का आग्रह करते हुए कहा कि उन्हें अपने राष्ट्रीय सम्मानों और विरोध को दो अलग अलग चीजों के रूप में देखना चाहिए।

खेल13 खेल आईसीसी रैंकिंग

बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में कोहली के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंचे विलियमसन

दुबई, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सोमवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से भारत के अपने समकक्ष विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app