दोपहर ढाई बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: March 2, 2021 03:03 PM2021-03-02T15:03:26+5:302021-03-02T15:03:26+5:30

Headlines till 2:30 PM | दोपहर ढाई बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर ढाई बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, दो मार्च मंगलवार दोपहर ढाई बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

अर्थ13 मोदी लीड समुद्री नौवहन

बंदरगाह क्षेत्र के विकास में 15 साल में होगा 82 अरब डालर का निवेश: मोदी

नयी दिल्ली, भारत में अगले 15 साल के दौरान समुद्री नौवहन क्षेत्र में 82 अरब डालर यानी छह लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। बंदरगाहों में स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग बढ़ाया जायेगा, जलमार्गों का विकास होगा और तटीय क्षेत्र स्थित प्रकाशस्तंभों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकासित किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यह कहा।

दि10 टीका हर्षवर्धन

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा उनकी पत्नी ने मंगलवार को ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

दि9 दिल्ली अदालत टूलकिट

‘टूलकिट’ मामला : निकिता जैकब की याचिका पर दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मिला

नयी दिल्ली, किसानों के प्रदर्शन से संबंधित ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में दिशा रवि के साथ सह-आरोपी निकिता जैकब की अग्रिम जमानत याचिका पर जवाब देने के लिए यहां एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को एक सप्ताह का और समय दिया।

दि14 दिल्ली विस बजट सत्र

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आठ मार्च से शुरू होगा

नयी दिल्ली, दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आठ मार्च से शुरू होगा।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 12,286 नए मामले सामने आए, 91 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,286 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,24,527 हो गई। इनमें से 1,07,98,921 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

प्रादे37 केरल सम्मेलन सोनिया

केरल का सामाजिक सौहार्द दबाव में, नई विकास रणनीति की जरूरत : सोनिया गांधी

तिरुवनंतपुरम, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कहा कि केरल का समाजिक सद्भाव व सौहार्द दबाव में हैं। उन्होंने लोगों के बीच भाईचारे को बढ़ाने और दक्षिणी राज्य के समूचे विकास के लिये नई विकास रणनीति की वकालत की।

प्रादे30 नकवी टीका

नकवी ने रामपुर में लगवाया कोविड-19 टीका, लोगों से टीका लगवाने की अपील की

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोविड-19 से निपटने के लिए टीकाकरण मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत के एक दिन बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक ली।

प्रादे26 अदालत महाराष्ट्र लीड टीआरपी दासगुप्ता

टीआरपी घोटाला: अदालत ने बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता की जमानत मंजूर की

मुंबई, बंबई उच्च न्यायालय ने टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) घोटाला मामले में आरोपी एवं ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता की जमानत मंगलवार को स्वीकार कर ली।

प्रादे22 प्रियंका किसान महापंचायत

प्रियंका गांधी वाद्रा की किसान महापंचायत मेरठ में सात मार्च को होगी

मेरठ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की किसान महापंचायत मेरठ में अब सात मार्च को होगी, जो पहले छह मार्च को प्रस्तावित थी।

अर्थ5 भारत- अमेरिका- व्यापार रिपोर्ट

भारत का ‘मेक इन इंडिया’ अभियान अमेरिका- भारत व्यापार संबंधों में चुनौती: यूएसटीआर रिपोर्ट

वाशिंगटन, बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी संसद से कहा है कि भारत में हाल में शुरू किया गया ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में खड़ी होने वाली चुनौतियों का प्रतीक बन गया है।

खेल4 खेल मुक्केबाजी भारत

स्पेनिश मुक्केबाजी टूर्नामेंट का ड्रॉ घोषित, मेरीकोम और अमित पंघाल सहित 12 भरतीय क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली, छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मेरीकोम और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल उन 12 भारतीय मुक्केबाजों में शामिल हैं जो स्पेन के केस्टोलोन में बॉक्सेम इंटरनेशल टूर्नामेंट में पदक जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इन सभी को ड्रॉ में क्वार्टर फाइनल में जगह मिली है।

खेल11 खेल शास्त्री लीड टीका

रवि शास्त्री ने अहमदाबाद में कोविड-19 का टीका लगवाया

अहमदाबाद, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया।

खेल10 खेल लीच

लीच चौथे टेस्ट में अश्विन और अक्षर से स्पिन गेंदबाजी की बारीकीयां सीखने के लिए उत्सुक

लंदन, गुलाबी गेंद से खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की गेंदबाजी से प्रभावित इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जैक लीच ने कहा कि वह गुरूवार से अहमदाबाद में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम मैच में इस भारतीय जोड़ी से स्पिन गेंदबाजी की बारीकियां सीखने के लिए उत्सुक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app