अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: February 14, 2021 14:28 IST2021-02-14T14:28:39+5:302021-02-14T14:28:39+5:30

Headlines till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 14 फरवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे37 मोदी तमिलनाडु लीड परियोजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

चेन्नई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के चरण के विस्तार का उद्घाटन किया और रेलवे समेत अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

प्रादे15 रक्षा मोदी टैंक

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी अर्जुन टैंक सेना को सौंपा

चेन्नई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेश निर्मित अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक (एमके-1ए) यहां रविवार को सेना को सौंपा।

प्रादे35 उत्तराखंड लीड सुरंग शव

तपोवन सुरंग से चार शव बरामद, मृतकों की संख्या 42 हुई

देहरादून/तपोवन, उत्तराखंड के चमोली जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चलाए जा रहे बचाव अभियान के आठवें दिन रविवार को चार शव मिलने से आपदा से मरने वालों की संख्या 42 हो गई है ।

दि14 तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा पत्र

दिनेश त्रिवेदी को उनके ‘कुटिल’ राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का इस्तेमाल करने दिया गया: टीएमसी

नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को आरोप लगाया कि दिनेश त्रिवेदी ने सदन का ‘इस्तेमाल’ किया और उन्हें उनके ‘कुटिल’ राजनीतिक उद्देश्य के लिए सदन का दुरुपयोग करने दिया गया। त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

दि9 वायरस लीड मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,194 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,194 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.09 करोड़ हो गई है जबकि इस महीने आठवीं बार महामारी से एक दिन में सौ से कम लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

प्रादे17 वीडियो मुनव्वर फारुकी

रिहाई के बाद मुनव्वर फारुकी ने कहा, ‘मुझे उस बात के चलते खरोंच आई जो मैंने की तक नहीं थी’

इंदौर (मध्यप्रदेश), कला और मनोरंजन के क्षेत्रों को लोगों को आपस में जोड़ने का जरिया बताते हुए हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी ने कहा है कि वह हमेशा दर्शकों को हंसाकर उन्हें खुश करना चाहते हैं और उनका यह इरादा कभी नहीं रहा कि उनके चुटकुलों से किसी भी व्यक्ति का दिल दुखे।

प्रादे10 कश्मीर उमर

मुझे और मेरे परिवार को नजरबंद किया गया : उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दावा किया कि उन्हें और उनके पिता एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला समेत उनके परिवार को प्राधिकारियों ने नजरबंद कर दिया है।

प्रादे40 असम हिमंत अजमल

भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए मैं चरमपंथी हूं : हिमंत बिस्व सरमा

गुवाहाटी, एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को ‘असम का दुश्मन’ करार देते हुए असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि वह भारतीय एवं असमी संस्कृति की रक्षा के लिए चरमपंथी हैं।

अर्थ3 पेट्रोल भाव

पेट्रोल,डीजल और महंगे, राजस्थान में पेट्रोल 99 रुपये, डीजल 91 रुपये लीटर पर

नयी दिल्ली, पेट्रोलियम का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भावों में लगातार छठे रविवार को वृ​द्धि की। ताजा बोढोतरी से राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमश: 99 रुपये और 91 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गये हैं।

अर्थ5 एफपीआई निवेश

बजट बाद शेयर बाजार में उत्साह,एफपीआई फरवरी में कर चुके हैं 22,038 करोड़ रुपये का शृद्ध निवेश

नयी दिल्ली, केंद्रीय बजट में सुधारवादी कदमों की घोषणा से शेयर बाजार में जबर दस्त उत्साह है और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) फरवरी में अब तक भारतीय बाजारों में 22,038 करोड़ रुपये का शुद्ध पूंजी निवेश कर चुके हैं।

वि3 अमेरिका लीड ट्रंप

सीनेट ने अमेरिकी कैपिटल में हुई हिंसा संबंधी आरोपों से ट्रंप को किया बरी

वाशिंगटन, अमेरिका की सीनेट देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित करने के लिए आवश्यक दो-तिहाई बहुमत हासिल नहीं कर पाई और इसी के साथ ट्रंप को शनिवार को बरी कर दिया गया।

वि5 अमेरिका बाइडन ट्रंप

लोकतंत्र नाजुक होता है: बाइडन ने ट्रंप को बरी किए जाने के बाद कहा

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि सीनेट द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैपिलट (संसद भवन) में छह जनवरी को हुई हिंसा मामले में बरी किया जाना यह याद दिलाता है कि लोकतंत्र ‘‘नाजुक’’ है और सच्चाई की रक्षा करना हर अमेरिकी नागरिक का दायित्व है।

खेल9 खेल भारत लीड लंच

भारत के 329 रन, इंग्लैंड का शीर्ष क्रम ध्वस्त

चेन्नई, भारतीय स्पिनरों ने पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां इंग्लैंड का शीर्ष क्रम लड़खड़ा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app