दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: June 7, 2021 02:18 PM2021-06-07T14:18:39+5:302021-06-07T14:18:39+5:30

Headlines till 2 pm | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, सात जून भाषा की विभिन्न फाइलों से सोमवार को दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

दि24 मोदी संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।

दि19 वायरस कोवैक्सीन लीड परीक्षण बच्चे

कोवैक्सीन के परीक्षण के लिए एम्स में बच्चों की जांच शुरू

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन के टीके के बच्चों में परीक्षण के लिए, यहां के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार से दो वर्ष के बच्चे से 18 साल तक के किशोर की जांच शुरू हो गई।

दि11 दिल्ली अनलॉक बाजार

अनलॉक : दिल्ली में सम-विषम व्यवस्था के साथ खुले बाजार

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से प्रभावित दिल्ली में सोमवार को हालात सामान्य जनजीवन की ओर बढ़ते नजर आए जब करीब दो महीनों के बाद यहां बाजार और मॉल फिर से खुले।

वि11 पाकिस्तान ट्रेन तीसरीलीड दुर्घटना

पाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, कम से कम 30 लोगों की मौत तथा 50 घायल

कराची : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में सोमवार को दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच टक्कर होने से कम से कम 30 लोग मारे गए तथा 50 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि4 चोकसी अपहरण

एंटीगुआ पुलिस ने चोकसी के ‘अपहरण’ मामले में जांच शुरू की : प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन

नयी दिल्ली : एंटीगुआ एवं बारबुडा की ‘रॉयल पुलिस फोर्स’ ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का कथित तौर पर अपहरण कर उसे डोमिनिका ले जाए जाने के मामले में जांच शुरू कर दी है। चोकसी के वकीलों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

दि18 कांग्रेस पेट्रोल

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोकरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘कर वसूली महामारी की लहरें’ लगातार आती जा रही हैं।

प्रादे21 दिलीप कुमार स्वास्थ्य

दिलीप कुमार ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वेंटिलेटर पर नहीं; हालत स्थिर

मुंबई : सांस लेने में परेशानी के बाद से यहां एक अस्पताल में भर्ती अभिनेता दिलीप कुमार इस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और उनकी हालत स्थिर है। कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके परिवार ने उनकी सेहत के बारे में ताजा जानकारी साझा की।

प्रादे18 बंगाल तृणमूल सांसद धनखड़

बंगाल के राज्यपाल ने राजभवन में रिश्तेदारों को नौकरी देने के तृणमूल सांसद के आरोपों को किया खारिज

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा उन पर राजभवन में ओएसडी पदों पर अपने परिवार के लोगों और परिचितों को नियुक्त करने के आरोप ‘‘तथ्यात्मक रूप से गलत’’ है और इन्हें राज्य में ‘‘खतरनाक कानून एवं व्यवस्था की स्थिति" से ‘‘ध्यान हटाने का तिकड़म’’ करार दिया।

दि9 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 1,00,636 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,01,609 हुई

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के 1,00,636 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,89,09,975 हो गई। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,01,609 हो गई है।

दि17 कांग्रेस प्रियंका वायरस

सरकार ने कोरोना के आंकड़ों को दुष्प्रचार का माध्यम बनाया: प्रियंका

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन आंकड़ों को लोगों की जान बचाने की बजाय सरकार एवं नेताओं की छवि बचाने के लिए दुष्प्रचार के माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app