अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: January 8, 2021 14:14 IST

Open in App

नयी दिल्ली, आठ जनवरी शुक्रवार अपराह्न दो बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि10 किसान वार्ता मंत्री

वार्ता से ठीक पहले सरकार ने किसानों के मुद्दे सुलझने की उम्मीद जताई

नयी दिल्ली, तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच विवाद को सुलझाने के लिए आठवें दौर की औपचारिक वार्ता से महज कुछ घंटे पहले केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में समाधान निकल जाएगा।

दि11 किसान कांग्रेस अभियान

कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में चलाया सोशल मीडिया अभियान

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान चलाया जिसके तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोगों से किसान आंदोलन के पक्ष में आवाज बुलंद करने की अपील की।

प्रादे8 तेलंगाना टीका भारत बायोटेक

कोविड-19: भारत बायोटेक के दूसरे टीके का मानव पर परीक्षण फरवरी-मार्च में शुरू होगा

हैदराबाद, भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ उसके नए इंट्रानेजल एंटीडोट के लिए पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण इस वर्ष फरवरी-मार्च तक आरंभ होंगे।

दि5 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 18,139 नए मामले, 234 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक महीने में पांचवीं बार 24 घंटे में कोविड-19 के 19 हजार से कम नए मामने सामने आए और देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,04,13,417 हो गए, जिनमें से 1,00,37,398 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

दि15 न्यायालय राजोआना

केंद्र बेअंत सिंह के हत्यारे राजोआना की मौत की सजा बदलने पर 26 जनवरी तक फैसला करे : सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र से कहा कि वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में मौत की सजा पाए बलवंत सिंह राजोआना की अर्जी पर 26 जनवरी तक फैसला करे जिसमें उसने सजा कम करने का अनुरोध किया है।

वि11 अमेरिका ट्रंप लीड कैपिटल हिंसा

ट्रंप ने कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा की निंदा की, सत्ता के सुगम हस्तांतरण का किया वादा

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में बुधवार को अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा की निंदा की और कहा कि वे अमेरिका का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने संकल्प लिया कि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन को सत्ता का व्यवस्थित और सुगम हस्तांतरण सुनिश्चित करेंगे।

वि13 अमेरिका प्रदर्शन बाइडन

कैपिटल हिल की हिंसा ट्रंप की ‘लोकतंत्र की अवहेलना’ का नतीजा : बाइडन

वाशिंगटन, कैपिटल हिल (संसद भवन) में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हमले को अमेरिका के इतिहास का ‘काला दिन’ बताते हुए नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ट्रंप द्वारा ‘‘लोकतंत्र की अवहेलना’’ के कारण हिंसा की घटना हुई।

अर्थ7 अमेरिका बोइंग निपटान

बोइंग ‘737 मैक्स’ को लेकर लगे आरोपों पर 2.5 अरब डॉलर का जुर्माना देगी

वाशिंगटन, विमानन कंपनी बोइंग अमेरिका में न्याय विभाग की एक जांच को बंद करने के लिए 2.5 अरब डॉलर का भुगतान करने को तैयार हो गई है और इसके साथ ही कंपनी ने माना कि उसके कर्मचारियों ने 737 मैक्स विमान की सुरक्षा के बारे में नियामकों को गुमराह किया था, जिनके विमानन सेवाओं में प्रवेश करते ही दो प्राणघातक दुर्घटनाएं हुईं थीं।

खेल16 खेल लीड भारत

स्मिथ के शतक के बाद गिल ने छोड़ा प्रभाव, भारत के दो विकेट पर 96 रन

सिडनी, अनुभवी स्टीव स्मिथ के आकर्षक शतक के बाद युवा शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाया जिससे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबरी पर रहा।

खेल6खेल भारत स्थल

ब्रिस्बेन में तीन दिन के लॉकडाउन से चौथे टेस्ट मैच पर मंडराये आशंका के बादल

सिडनी, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में कराने के लिये बेताब क्रिकेट आस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड प्रांत की राजधानी में तीन दिन के नये लॉकडाउन के कारण परेशानियां बढ़ गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या