नयी दिल्ली, 26 दिसम्बर शनिवार दोपहर दो बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि14 मोदी आयुष्मान जम्मू-कश्मीर
मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर में पीएम-जय सेहत शुरू की
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू एवं कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सेहत की शुरुआत की। इस योजना को पीएम-जय के नाम से भी जाना जाता है।
दि17 मोदी पुडुचेरी
पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे: मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस शासित पुडुचेरी में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद पंचायत और नगरपालिका के चुनाव नहीं हो रहे हैं।
दि8 वायरस लीड मामले
कोविड-19: देश में छह महीने बाद संक्रमण से 300 से कम मौत, 22,273 नए मामले आए
नयी दिल्ली, देश में छह महीने बाद कोविड-19 से हुई दैनिक मौतों की संख्या 300 से नीचे रही जिससे देशभर में मृतकों की कुल संख्या 1,47,343 हो गई, जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,01,69,118 हो गए।
प्रादे5 कश्मीर आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू में दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार एवं गोला-बारूद जब्त
जम्मू, आतंकवादी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (टीआरएफ) के दो आतंकवादियों को शुक्रवार शाम को स्थानीय पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
प्रादे19 मप्र लवजिहाद विधेयक
मध्यप्रदेश की मंत्रिपरिषद ने ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को दी मंजूरी
भोपाल, ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए मध्यप्रदेश की मंत्रिपरिषद ने शनिवार को ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020’ को मंजूरी दे दी है। इस कानून में अधिकतम 10 साल की सजा एवं एक लाख रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
प्रादे6 कश्मीर गोलीबारी
जम्मू कश्मीर के कठुआ में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
जम्मू, जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना उकसावे के अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के निकट अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रादे23 रजनीकांत सेहत
रजनीकांत की सेहत पहले से बेहतर: अस्पताल
हैदराबाद, रक्तचाप संबंधी समस्याओं के कारण अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाए गए अभिनेता रजनीकांत की सेहत में सुधार आ रहा है। अस्पताल की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गई।
खेल15 खेल लीड भारत
रहाणे की कुशल कप्तानी और गेंदबाजों ने भारत को दिलाई अच्छी शुरूआत
मेलबर्न, पहले टेस्ट की हार को भुलाते हुए भारत ने अजिंक्य रहाणे की कुशल कप्तानी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया।
वि2 अमेरिका विस्फोट
अमेरिका के नेशविल में वाहन में विस्फोट से संचार सेवाएं ठप, उड़ानें रोकी गईं
नेशविल (अमेरिका), नेशविल में क्रिसमस वाले दिन केंद्रीय टेलीफोन एक्सचेंज की इमारत के पास सुनसान सड़क पर खड़े एक वाहन में विस्फोट होने से संचार सेवाएं ठप पड़ गईं, पुलिस की आपात प्रणाली ने भी काम करना बंद कर दिया तथा शहर के हवाईअड्डे से उड़ानों को भी रोकना पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।