दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: July 6, 2021 02:34 PM2021-07-06T14:34:01+5:302021-07-06T14:34:01+5:30

Headlines till 2 pm | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, छह जुलाई भाषा की अलग अलग फाइलों से मंगलवार को दोपहर दो बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

दि24 राज्यपाल नियुक्ति

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को मंगलवार को कर्नाटक का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है ।

दि27 दिल्ली अदालत ट्विटर आईटी नियम

ट्विटर बताए कि आईटी नियमों के अनुरूप नये शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कब तक होगी: अदालत

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को ट्विटर को आठ जुलाई तक यह बताने का निर्देश दिया कि नए आईटी नियमों के अनुपालन में वह स्थानीय शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कब करेगा।

दि10 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 34,703 नए मामले, तीन महीने में सबसे कम मौत

नयी दिल्ली: देश में कोविड-19 के एक दिन में 34,703 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,06,19,932 हो गई जबकि 553 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,03,281 हो गई है। पिछले 111 दिनों में संक्रमण के यह सबसे कम नए मामले और करीब 90 दिनों में सबसे कम मौत के मामले आए हैं।

दि11 न्यायालय रथ यात्रा

पुरी के अलावा विभिन्न स्थानों पर ‘रथ यात्रा’ निकालने की अनुमति मांगने वाली याचिकाएं खारिज

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने ओडिशा में जगन्नाथ पुरी के अलावा विभिन्न स्थानों पर ‘रथ यात्रा’ निकालने की अनुमति मांगने वाली याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया।

दि32 दिल्ली केजरीवाल योजना

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के पीड़ित परिवारों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू की

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 से अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मंगलवार को एक सामाजिक सुरक्षा योजना और एक पोर्टल की शुरुआत की।

प्रादे21 कश्मीर पीडीपी परिसीमन

पीडीपी ने परिसीमन आयोग को लिखा पत्र, पार्टी के कार्यवाही से दूर रहने की जानकारी दी

श्रीनगर: ‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी’ (पीडीपी) ने मंगलवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग से मुलाकात नहीं करेगी, क्योंकि केन्द्र ने लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है और परिसीमन कार्यवाही के परिणाम को ‘‘व्यापक रूप से पूर्व नियोजित माना जा’’ रहा है।

वि16 अफगान तालिबान वाणिज्य दूतावास

तालिबान की जीत से वाणिज्य दूतावास होने लगे बंद, ताजिकिस्तान ने सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा

काबुल: अधिकारियों से मिली जानकारी और खबरों के मुताबिक, उत्तर अफगानिस्तान के इलाकों में तालिबान को मिलती जीत को देखते हुए कुछ देशों ने उस इलाके में स्थित अपने वाणिज्य दूतावासों को बंद कर दिया जबकि ताजिकिस्तान में आरक्षित सैनिकों को दक्षिणी सीमा पर सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने के लिये बुलाया जा रहा है।

वि2 वायरस जर्मनी पाबंदी

ब्रिटेन, पुर्तगाल से यात्रा पर लगी पाबंदी में ढील दे रहा है जर्मनी

बर्लिन: जर्मनी कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ब्रिटेन, पुर्तगाल और कुछ अन्य देशों से यात्रा पर लगाई गई सख्त पाबंदी में ढील दे रहा है।

अर्थ10 वायरस सीएफए इंस्टीट्यूट सर्वेक्षण

कोविड-19: सीएफए इंस्टीट्यूट के ज्यादातर सदस्यों ने के-आकार के सुधार का अनुमान जताया

नयी दिल्ली: सीएफए इंस्टीट्यूट के ज्यादातर सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप से उबर रही अर्थव्यवस्था में के-आकार के सुधार का अनुमान जताया है, जहां विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग दरों, अलग-अलग समय या तीव्रता के आधार पर भरपाई होगी।

अर्थ2 शेयर खुला

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,860 के पार

मुंबई: विदेशी कोषों के बाहर जाने के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 55 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app