अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 15, 2021 14:07 IST2021-11-15T14:07:05+5:302021-11-15T14:07:05+5:30

Headlines of 2 pm | अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 15 नवंबर सोमवार को अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी देश विदेश के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि19 मोदी दूसरी लीड बिरसा मुंडा

प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को सोमवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

दि18 न्यायालय वायु प्रदूषण

न्यायालय ने केंद्र से वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए आपात बैठक करने को कहा

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को सोमवार को निर्देश दिया कि वह अनावश्यक भवन निर्माण कार्यों, परिवहन एवं बिजली संयंत्रों का संचालन रोकने और घर से काम लागू करने जैसे कदम उठाने के लिए मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाए।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 10,229 नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,34,096 हुई

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में 10,229 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 महामारी के मामले बढ़कर 3,44,47,536 हो गए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,34,096 हो गई जो पिछले 523 दिन में सबसे कम हैं।

प्रादे23 केरल अदालत इसरो

इसरो मामला : अदालत ने नारायणन द्वारा भूमि सौदों से सीबीआई जांच प्रभावित करने का दावा करने वाली याचिका खारिज की

कोच्चि, केरल उच्च न्यायालय ने 1994 में जासूसी के एक मामले में इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को गलत तरीके से फंसाने वाले पुलिस के एक पूर्व अधिकारी की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि नारायणन ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में सीबीआई की जांच को प्रभावित किया था।

प्रादे16 झारखंड मोदी बिरसा

प्रधानमंत्री ने बिरसा मुंडा के सम्मान में रांची में संग्रहालय का उद्घाटन किया

रांची, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘धरती आबा’ के नाम से प्रसिद्ध आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की स्मृति में सोमवार को रांची में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया।

प्रादे19 उप्र योगी अन्नपूर्णा

अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा काशी विश्वनाथ धाम में स्थापित, मुख्यमंत्री पूजा में हुए शामिल

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां काशी विश्वनाथ धाम में कनाडा से 108 साल बाद वापस लाई गयी मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर यजमान भाग लिया।

प्रादे5 महाराष्ट्र लीड पुरंदरे

जाने माने इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे का निधन

पुणे (महाराष्ट्र), जाने माने इतिहासकार और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे का सोमवार को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे।

वि6 बांग्लादेश कोविंद

विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को बांग्लादेश आएंगे राष्ट्रपति कोविंद: खबरें

ढाका, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को ढाका आएंगे। यहां मीडिया ने बांग्लादेश के विदेश मंत्री के हवाले से यह जानकारी दी।

अर्थ6 एमएसआरटीसी हड़ताल

एमएसआरटीसी कर्मचारियों की हड़ताल जारी, सभी डिपो पर बस सेवाएं बंद

मुंबई, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारी घाटे में चल रहे निगम के राज्य सरकार में विलय की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और उन्होंने सोमवार को भी हड़ताल जारी रखी, जिसके चलते सभी डिपो पर बस सेवा बंद हो गई।

अर्थ11 मुद्रास्फीति डब्ल्यूपीआई

डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 12.54 प्रतिशत हुई, विनिर्मित वस्तुओं के दाम बढ़े

नयी दिल्ली, थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति मुख्य रूप से विनिर्मित उत्पादों और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते अक्टूबर में बढ़कर 12.54 प्रतिशत हो गई।

खेल9 खेल शास्त्री एलएलसी

शास्त्री आगामी लीजेंड्स लीग के साथ आयुक्त के तौर पर जुड़े

नयी दिल्ली, संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के लिए अगले साल जनवरी में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को आयुक्त के रूप में शामिल किया गया है।

खेल11 खेल हॉकी महिला भारत टीम

महिला जूनियर विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगी ओलंपियन लालरेम्सियामी

नयी दिल्ली, तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली लालरेम्सियामी पांच दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) जूनियर विश्व कप (महिला) में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app