मुख्य समाचार शाम छह बजे

By भाषा | Published: May 5, 2021 06:31 PM2021-05-05T18:31:56+5:302021-05-05T18:31:56+5:30

Headlines at 6 pm | मुख्य समाचार शाम छह बजे

मुख्य समाचार शाम छह बजे

googleNewsNext

नयी दिल्ली, पांच मई बुधवार शाम 6 बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि40 न्यायालय लीड मराठा आरक्षण

उच्चतम न्यायालय ने मराठा समुदाय को आरक्षण देने संबंधी महाराष्ट्र का कानून निरस्त किया

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र की शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश आर सरकारी नौकरियों मराठा समुदाय को आरक्षण देने संबंधी राज्य के कानून को ‘‘असंवैधानिक’’ करार देते हुए बुधवार को इसे खारिज कर दिया।

अर्थ22 लीड आरबीआई

आरबीआई ने ऋण पुनर्गठन, वैक्सीन निर्माताओं, अस्पतालों को नए ऋण देने की घोषणा की

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कुछ व्यक्तिगत तथा छोटे कर्जदारों को कर्ज चुकाने के लिए अधिक समय देने के साथ ही बैंकों से कहा कि वे वैक्सीन निर्माताओं, अस्पतालों और कोविड से संबंधित स्वास्थ्य ढांचे को प्राथमिकता के आधार पर ऋण दें।

दि82 दिल्ली अदालत वायरस लीड ऑक्सीजन

दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन के भंडारण, वितरण व्यवस्था के लिए कदम नहीं उठाए : उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली सरकार ने तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) के भंडारण और राष्ट्रीय राजधानी में इसके वितरण को सरल बनाने के लिए कदम नहीं उठाए हैं।

प्रादे39 बंगाल ममता लीड शपथ

ममता ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पर की शपथ ली, कोविड और हिंसा से लड़ने का दिया भरोसा

कोलकाता, राज्य विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शेंगी नहीं।

अर्थ24 आरबीआई लीड मुख्य बातें

कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच आरबीआई गवर्नर ने की कई अहम घोषणाएं

नयी दिल्ली, कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को एक अनिर्धारित संवाददाता सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिसकी मुख्य बातें इस तरह हैं।

दि81 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय

देश के 12 राज्यों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज उपचाराधीन हैं।

प्रादे5 उत्तराखंड वायरस ऑक्सीजन मौत

उत्तराखंड: आक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से पांच मरीजों की मौत

हरिद्वार, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रूड़की शहर के एक निजी अस्पताल में कथित रूप से चिकित्सकीय ऑक्सीजन समाप्त होने से वहां भर्ती एक महिला सहित पांच कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी।

वि16 वायरस ब्रिटेन जयशंकर लीड प्रतिनिधिमंडल

ब्रिटेन गये जयशंकर के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कोविड-19 से संक्रमित, कार्यक्रम में फेरबदल

लंदन, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गये प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। इस वजह से एहतियात के तौर पर विदेश मंत्री जी7 की बैठक समेत अपने शेष आधिकारिक कार्यक्रमों में डिजिटल तरीके से हिस्सा लेंगे।

दि21 वायरस लीड मामले

कोविड-19 : देश में रिकॉर्ड 3,780 मरीजों की मौत, 3.82 लाख से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 2,26,188 हो गई है जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नये मामले सामने आए हैं।

खेल20 खेल आईपीएल आस्ट्रेलिया मालदीव

चार्टर्ड उड़ानों से मालदीव जायेंगे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

कोलकाता, आईपीएल में भाग लेने वाले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्दी ही चार्टर्ड विमान से मालदीव रवाना होंगे जहां वे आस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार करेंगे।

खेल4 खेल आईसीसी पुरस्कार नामांकन

आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए पाकिस्तान के बाबर आजम और फखर जमां नामित

दुबई, पाकिस्तान के बल्लेबाजों बाबर आजम और फखर जमां को बुधवार को अप्रैल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app