मुख्य समाचार शाम छह बजे

By भाषा | Updated: February 1, 2021 18:20 IST2021-02-01T18:20:09+5:302021-02-01T18:20:09+5:30

Headlines at 6 pm | मुख्य समाचार शाम छह बजे

मुख्य समाचार शाम छह बजे

नयी दिल्ली, एक फरवरी भाषा की अलग-अलग फाइलों से सोमवार की शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-

अर्थ156 लीड बजट

सीतारमण ने बजट में स्वास्थ्य पर खर्च दोगुना से अधिक किया, संसाधन जुटाने को नया कृषि उपकर लगाया

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार ने अगले वित्त वर्ष में स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च को दोगुना से अधिक कर दिया है। अगले वित्त वर्ष में सरकार का स्वास्थ्य क्षेत्र पर 2.2 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा कुछ आयातित उत्पादों पर एक नया कृषि उपकर भी लगाया गया है।

दि65 बजट लीड मोदी

बजट में आत्मनिर्भरता की दृष्टि, इसके दिल में गांव, किसान: मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट में ‘‘आत्मनिर्भरता’’ की दृष्टि है जो हर क्षेत्र में ‘‘ऑल राउंड’’ विकास की बात करता है और इसके दिल में गांव और किसान हैं।

अर्थ140 बजट रेल सीतारमण

बजट में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1.10 लाख करोड़ रुपये: सीतारमण

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को रेलवे के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि की घोषणा की, जिसमें से 1.07 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे मालगाड़ियों के अलग गलियारों के चालू होने के बाद उनका मौद्रिकरण करेगी।

दि68 बजट कांग्रेस चिदंबरम

वित्त मंत्री ने भारत के लोगों को धोखा दिया, बजट से इतनी निराशा कभी नहीं हुई: चिदंबरम

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अगले वित्त वर्ष के बजट को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के लोगों को धोखा दिया है और इससे पहले कभी भी बजट से इतनी निराशा नहीं हुई।

वि29 म्यामां चौथी लीड म्यामां

म्यामां में सेना ने अपने हाथ में लिया देश का नियंत्रण, सू ची को हिरासत में लिया गया

नेपीता: म्यामां में सेना ने एक साल के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है और देश की शीर्ष नेता आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को हिरासत में लिए जाने की खबरें मिली हैं।

दि40 बजट लीड राहुल

सरकार की योजना भारत की संपत्ति ‘अपने पूंजीपति मित्रों’ के हवाले करने की : राहुल

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद आरोप लगाया कि सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को ‘अपने पूंजीपति मित्रों’ को सौंपने की है।

प्रादे75 किसान बिजनौर महापंचायत

बिजनौर महापंचायत: गौरव टिकैत ने कहा, समाधान तक दिल्ली में कायम रहेगी किसानों की मोर्चाबंदी

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर मे सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की किसान सम्मान महापंचायत में गौरव टिकैत ने कहा कि समस्या का समाधान निकलने तक किसानो की दिल्ली में मोर्चाबंदी जारी रहेगी।

दि69 बजट चुनावी राज्य

बजट में चुनावी राज्यों के लिये खास सौगात, राजमार्ग क्षेत्र में 2.27 लाख करोड़ रूपये की योजनाएं

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार के वर्ष 2021-22 के आम बजट में तमिलनाडु , पश्चिम बंगाल, असम, केरल जैसे देश के उन राज्यों के लिये राजमार्ग, एक्सप्रेस वे, गलियारे से लेकर टेक्सटाइल पार्क जैसी विशेष घोषणाएं की गई हैं जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बजट में इन प्रदेशों के लिये केवल राजमार्ग आधारभूत ढांचा क्षेत्र में 2.27 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं का प्रस्ताव किया गया है।

अर्थ155 बजट आवास

आवास ऋण के ब्याज पर डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त कर कटौती का लाभ अगले साल मार्च तक मिलेगा

नयी दिल्ली: सरकार ने सस्ते मकानों की खरीद के लिए आवास ऋण के ब्याज भुगतान पर 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त कर कटौती को एक साल और बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 तक करने की घोषणा की है। इस कदम से सुस्त पड़े रियल एस्टेट क्षेत्र में मांग बढ़ाने में मदद मिल सकती है। सरकार ने 2019 के बजट में दो लाख रुपये से ऊपर डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त कटौती की घोषणा की थी। पहली बार और 45 लाख रुपये तक का मकान खरीदने वालों के लिए यह लाभ दिया गया।

प्रादे68 बंगाल बजट ममता

भाजपा का जन-विरोधी बजट :ममता

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रस्तुत केंद्रीय बजट को ‘जन-विरोधी’ करार देते हुए आरोप लगाया कि यह जनता को छलने वाला बजट है और राष्ट्रवाद की बात करने वाली भाजपा देश के संसाधनों को निजी क्षेत्र के लोगों को बेच रही है।

अर्थ170 खेल बजट

खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596.14 करोड़ रूपये आवंटित, खेलो इंडिया का आवंटन बढा

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 2596.14 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं जो पिछले वर्ष के संशोधित आवंटन से 795.99 करोड़ रूपये अधिक है जबकि खेलो इंडिया का बजटीय आवंटन 328.77 करोड़ से बढाकर 657.71 करोड़ रूपये कर दिया गया है।

दि24 भारत म्यामां तख्तापलट

भारत ने म्यामां में तख्तापलट पर चिंता व्यक्त की, हालात पर निकटता से रख रहा है नजर

नयी दिल्ली: भारत ने म्यामां में सैन्य तख्तापलट और शीर्ष नेताओं को हिरासत में लिए जाने को लेकर सोमवार को ‘‘गहरी चिंता’’ व्यक्त करते हुए कहा कि उसने उस देश में सत्ता के लोकतांत्रिक तरीके से हस्तांतरण का हमेशा समर्थन किया है।

खेल15 खेल भारत लीड दर्शक

भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति

चेन्नई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में यहां के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति देने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app