दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: May 24, 2021 14:23 IST2021-05-24T14:23:33+5:302021-05-24T14:23:33+5:30

Headlines at 2pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 24 मई सोमवार को दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि8 वायरस लीड मामले

देश में संक्रमण के 2,22,315 नए मामले, मृतक संख्या बढ़कर तीन लाख के पार

नयी दिल्ली, देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इस बारे में बताया।

दि17 दिल्ली अदालत लीड जीएनसीटीडी अधिनियम

जीएनसीटीडी अधिनियम में संशोधन के खिलाफ याचिका पर अदालत ने केंद्र, दिल्ली सरकार से जवाब मांगा

नयी दिल्ली, 24 मई दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) कानून में संशोधन को असंवैधानिक करार देने के अनुरोध वाली एक याचिका पर सोमवार को केंद्र तथा दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। इस संशोधन के जरिए उप राज्यपाल की शक्तियां बढ़ गई हैं।

दि19 वायरस न्यायालय प्रवासी कामगार

प्रवासी कामगारों के पंजीकरण के काम में तेजी लाने की जरूरत: न्यायालय

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि प्रवासी कामगारों के पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद धीमी है और इसमें तेजी लाई जानी चाहिए ताकि उन्हें कोविड-19 महामारी के बीच योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

दि16 आईएमडी चक्रवात

बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव चक्रवात ‘यास’ में तब्दील

नयी दिल्ली, बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव सोमवार तड़के चक्रवात ‘यास’ में तब्दील हो गया और इसके अगले 24 घंटे में तेज होकर भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है।

प्रादे10 ब्लैक फंगस विशेषज्ञ

ब्लैक फंगस: औद्योगिक ऑक्सीजन के इस्तेमाल समेत संभावित कारणों का अध्ययन करेंगे विशेषज्ञ

बेंगलुरु, कर्नाटक में विशेषज्ञ इस बात का अध्ययन करेंगे कि क्या म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के मामलों में बढ़ोतरी का कारण औद्योगिक ऑक्सीजन और इसके संभावित संदूषण से है।

प्रादे28 छत्तीसगढ़ नक्सल जांच

छत्तीसगढ़: सिलगेर घटना की होगी दण्डाधिकारी जांच

रायपुर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के सिलगेर गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत के मामले की दंडाधिकारी जांच की घोषणा की गई है।

अर्थ6 अमेरिका अर्थव्यवस्था पूर्वानुमान

अमेरिका में अर्थशास्त्रियों को 37 वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि की उम्मीद

वाशिंगटन, अमेरिका के व्यापार अर्थशास्त्री अर्थव्यवस्था को लेकर अत्यधिक आशावादी हैं और उन्होंने भविष्यवाणी की है कि टीकाकरण में तेजी, रोजगार के अवसरों में जोरदार बढ़त और सरकारी सहायता के चलते अमेरिका इस साल लगभग चार दशकों में सबसे तेज गति से वृद्धि करेगा।

वि10 वायरस पाक उच्चायोग

पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार सहित पृथक-वास में रहने को कहा

इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के 12 अधिकारियों को परिवार और वाहन चालकों सहित पृथक-वास में रहने को कहा है। दरअसल पिछले सप्ताह भारत से यहां आने पर इनमें से एक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

वि6 अमेरिका जयशंकर

अमेरिका दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर

नयूयॉर्क, विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे। भारत के इस साल जनवरी माह में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य बनने के बाद विदेश मंत्री का अमेरिका का यह पहला दौरा है। जयशंकर इस दौरान संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस तथा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे।

खेल10 खेल कोविड पंड्या राहत

कोविड राहत कार्यों से जुड़े पंड्या बंधु

वड़ोदरा, भारतीय क्रिकेट के पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोविड—19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को आक्सीजन सांद्रक भेज रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app