नयी दिल्ली, 20 दिसंबर सोमवार दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
संसद9 निर्वाचन विधेयक लोस
विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में निर्वाचन विधि संशोधन विधेयक पेश
नयी दिल्ली, विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच सरकार ने सोमवार को लोकसभा में निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया। इसमें मतदाता सूची में दोहराव और फर्जी मतदान रोकने के लिए मतदाता कार्ड और सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रस्ताव किया गया है।
दि6 वायरस लीड मामले
कोविड-19: देश में 572 दिन में सबसे कम उपचाराधीन मामले
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,563 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,46,838 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 82,267 हो गई है, जो 572 दिन में सबसे कम है।
दि9 ईडी लीड ऐश्वर्या राय
पनामा पेपर लीक मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने ऐश्वर्या राय को सम्मन भेजा
नयी दिल्ली,प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2016 के 'पनामा पेपर' लीक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सम्मन भेजा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दि15 आईसीएमआर परीक्षण किट ओमीक्रोन
आईसीएमआर ने ओमीक्रोन की जांच के लिए किट तैयार की, निर्माताओं से अभिरुचि पत्र मांगा
नयी दिल्ली, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पता लगाने के लिए एक परीक्षण किट तैयार की है और इसके विकास तथा व्यावसायीकरण के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की खातिर किट निर्माताओं से अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया है।
दि13 राहुल लीड कार्यस्थगन
जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार चर्चा नहीं चाहती, लद्दाख का मुद्दा नहीं उठाने दिया: राहुल
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार पर जनता से जुड़े मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं कराने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनकी ओर से लद्दाख के विषय को नहीं उठाने दिया गया।
प्रादे12 महाराष्ट्र शाह राउत
फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर किया गया शाह का दावा, असलियत से कोसों दूर : संजय राउत
मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह दावा "वास्तविकता से बहुत दूर" है कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया था कि 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे ।
प्रादे17 उप्र मुफ्त स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश सरकार 25 दिसंबर को विद्यार्थियों में वितरित करेगी मुफ्त स्मार्ट फोन और टैबलेट
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) को विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करेंगे।
प्रादे25 केरल हत्या गिरफ्तारी
केरल एसडीपीआई नेता की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार: पुलिस
अलप्पुझा (केरल), केरल पुलिस ने सोमवार को बताया कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता के एस शान की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उसने भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की प्रदेश इकाई के सचिव रंजीत श्रीनिवास की हत्या के मामले में ‘‘अहम सुराग’’ मिलने का दावा किया है।
वि11 श्रीलंका भारतीय मछुआरे
श्रीलंकाई नौसेना ने 12 और भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया
कोलंबो, श्रीलंकाई नौसेना ने 12 और भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और देश के समुद्री क्षेत्र में अवैध रूप से मछलियां पकड़ने के आरोप में उनकी दो नौकाएं भी जब्त कर ली है। इसी के साथ ही श्रीलंका द्वारा पिछले दो दिन में पकड़े गए भारतीयों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी है।
वि12 रूस जापान लीड अंतरिक्ष
जापान के अंतरिक्ष पर्यटक सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे
मॉस्को, जापान के एक अरबपति, उनका प्रोड्यूसर और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री 12 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद सोमवार को सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आए।
वि17 चिली लीड चुनाव
चिली में वामपंथी गेब्रियल बोरिश ने राष्ट्रपति चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की
सैंटियागो, चिली में वामपंथी गेब्रियल बोरिश ने राष्ट्रपति चुनाव में 56 प्रतिशत मत हासिल किए और दक्षिणपंथी नेता जोस एंतोनियो को मात दे कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
अर्थ10 आरएआई खुदरा बिक्री
नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर से नौ प्रतिशत बढ़ी: आरएआई
नयी दिल्ली, खुदरा उद्योग के संगठन आरएआई ने कहा कि घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर नवंबर 2019 के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़ गई, जो देश में सुधार का संकेत है।
अर्थ11 टाटा टेक एयरबस
एयरबस ने टाटा टेक्नोलॉजीज को रणनीतिक आपूर्तिकर्ता के रूप में चुना
नयी दिल्ली, टाटा टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि उसे प्रमुख यूरोपीय कंपनी एयरबस ने रणनीतिक आपूर्तिकर्ता के रूप में चुना है।
खेल10 खेल एशेज डिनर
आस्ट्रेलिया दूसरे एशेज टेस्ट में जीत के करीब
एडीलेड, आस्ट्रेलिया को दूसरा एशेज टेस्ट जीतने के लिये आखिरी दिन सोमवार को इंग्लैंड के चार विकेट और लेने हैं जबकि पूरे दो सत्र का खेल बाकी है।
खेल2 खेल न्यूजीलैंड पाक दौरा
पांच वनडे, पांच टी20 मैचों के लिये पाकिस्तान लौटेगी न्यूजीलैंड टीम
इस्लमाबाद, इस साल दौरा रद्द करने वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अप्रैल 2023 में सीमित ओवरों के दस मैचों के लिये पाकिस्तान लौटेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।