मुख्य समाचार दोपहर दो बजे

By भाषा | Updated: January 10, 2021 14:12 IST2021-01-10T14:12:50+5:302021-01-10T14:12:50+5:30

Headlines at 2 pm | मुख्य समाचार दोपहर दो बजे

मुख्य समाचार दोपहर दो बजे

नयी दिल्ली, 10 जनवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि9 वायरस लीड मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 1,04,50,284 हुई

नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,50,284 हो गई है जिनमें से 1,00,75,950 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

दि2 दिल्ली ठंड

दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

नयी दिल्ली, बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से मैदानी इलाकों की ओर चलने वाली सर्द हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी है जो सामान्य से अधिक है ।

प्रादे9 तमिलनाडु श्रीलंका मछुआरे

श्रीलंकाई नौसेना ने नौ भारतीय मछुआरों को पकड़ा

रामेश्वरम, श्रीलंकाई नौसेना ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में नौ भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है और मछली पकड़ने वाली एक नौका जब्त कर ली है।

प्रादे15 कश्मीर बर्फबारी राजमार्ग

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को यातायात के लिए खोला गया

श्रीनगर, कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से करीब एक हफ्ते से बंद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को यातायात के लिए खोल दिया गया । हालांकि, श्रीनगर और घाटी के कुछ इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है।

प्रादे21 विदेश वापसी

नौकरी के लिए ईरान भेजा गया युवक भारतीय दूतावास की मदद से घर लौटा

शाहजहांपुर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर ईरान भेजा गया शाहजहांपुर जिले का एक युवक वहां भारतीय दूतावास की मदद से आखिरकार अपने वतन लौट आया।

वि9 अमेरिका भारतीय प्रवासी अवार्ड

अमेरिका के मुकेश अगही, एफआईए और तीन अन्य को मिला प्रवासी भारतीय सम्मान

वाशिंगटन, अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष मुकेश अगही और फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस (एफआईए) के साथ अमेरिका में तीन अन्य को इस साल प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित किया गया है।

वि12 डोनेशिया लीड विमान

इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा जावा सागर में मिला

जकार्ता, इंडोनेशियाई गोताखोरों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-500 के मलबे का रविवार को पता लगा लिया। उन्हें शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान का मलबा जावा सागर में 23 मीटर की गहराई में मिला है जिसमें 62 यात्री सवार थे।

वि11 पाकिस्तान दूसरी लीड ब्लैकआउट

पाकिस्तान के अनेक शहरों में ‘ब्लैकआउट’ के बाद बिजली आपूर्ति बहाल

इस्लामाबाद, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित अनेक शहरों में रविवार को बिजली आपूर्ति पूरी तरह से अथवा आंशिक तौर पर बहाल कर दी गई। इससे पहले विद्युत वितरण प्रणाली में खामी के कारण देश के अनेक शहरों और कस्बों में शनिवार रात बिजली आपूर्ति ठप होने से हर ओर अंधेरा छाया रहा।

अर्थ5 टोयोटा किर्लोस्कर

टोयोटा किर्लोस्कर को उम्मीद, 2021 में बेहतर रहेगी बिक्री

नयी दिल्ली, वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) नये उत्पाद पेश किए जाने और आर्थिक पुनरुद्धार के साथ चालू वर्ष में 2020 के मुकाबले बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद कर रही है।

अर्थ2 शेयर समीक्षा

वृहत आर्थिक आंकड़े, कंपनियों के तिमाही परिणाम, वैश्विक प्रवृत्ति तय करेंगे बाजार की चाल: विश्लेषक

नयी दिल्ली, घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह मुद्रास्फीति समेत वृहत आर्थिक आंकड़ों की घोषणा तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम के अलावा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया है।

खेल14 खेल भारत दूसरी लीड अपशब्द

भारतीय खिलाड़ियों ने दर्शकों के खराब बर्ताव की शिकायत की, सीए ने माफी मांगी

सिडनी, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को कुछ मिनट के लिए खेल रुका जब मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने यहां सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर दर्शकों द्वारा अपशब्दों की शिकायत की।

खेल16 खेल लीड भारत

भारत के दो विकेट पर 98 रन, आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

सिडनी, रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद आस्ट्रेलिया के 407 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को यहां सिडनी क्रिकेट मैदान पर 98 रन तक दो विकेट गंवाकर मुश्किलों में घिर गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app