दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: August 14, 2021 14:09 IST2021-08-14T14:09:02+5:302021-08-14T14:09:02+5:30

Headlines at 2 pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 14 अगस्त शनिवार को दोपहर दो बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि13 एनसीपीसीआर राहुल फेसबुक

एनसीपीसीआर ने राहुल के इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर फेसबुक के अधिकारियों को तलब किया

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म की पीड़िता बच्ची के माता-पिता से जुड़ा एक वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने को लेकर दिए गये नोटिस पर जवाब नहीं मिलने के बाद फेसबुक के अधिकारियों को मंगलवार को तलब किया है।

दि11 कांग्रेस राहुल लीड ट्विटर

कांग्रेस, राहुल और अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट बहाल, पार्टी बोली: सत्यमेव जयते

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को बंद (लॉक) करने के कारण खड़े हुए विवाद के करीब करीब एक सप्ताह बाद इस माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने शनिवार को राहुल गांधी, पार्टी और उसके कई वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट को बहाल (अनलॉक) कर दिया।

दि10 मोदी बंटवारा

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की कि 14 अगस्त को लोगों के संघर्षों एवं बलिदान की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा और कहा कि बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के के 38,667 नए मामले, 478 और मरीजों की मृत्यु

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38,667 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,21,56,493 हो गई। वहीं, 478 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,30,732 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई।

प्रादे22 असम उल्फा संघर्षविराम

उल्फा (आई) ने संघर्ष विराम अगले तीन महीने के लिए बढ़ाया

गुवाहाटी, प्रतिबंधित संगठन उल्फा (इंडीपेंडेंट) ने इस साल मई में घोषित एकतरफा संघर्षविराम को शनिवार को अगले तीन महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की क्योंकि राज्य में कोविड-19 की स्थिति में सुधार होना अभी बाकी है।

प्रादे20 उप्र आईपीएस विधानसभा चुनाव

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने की योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा

लखनऊ, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खड़े होंगे।

प्रादे5 केरल आईएनएस विक्रांत

तैरता द्वीप: भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत

कोच्चि, भारत रविवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इस उपलक्ष्य पर दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) ने इंजीनियरिंग चमत्कार एवं देश के पहले स्वदेशी विमान वाहक (आईएसी) पोत आईएनएस विक्रांत की झलक पेश की।

वि17 अफगान तालिबान हमला

तालिबान ने काबुल के निकट प्रांत पर किया कब्जा, उत्तरी शहर पर किया हमला

काबुल, तालिबान ने शनिवार तड़के काबुल के दक्षिण में स्थित एक प्रांत पर कब्जा कर लिया और देश के उत्तर में स्थित अहम शहर मजार-ए-शरीफ पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया। अफगान अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वि10 अमेरिका अफगानिस्तान सैनिक

अमेरिका ने दूतावासकर्मियों को अफगानिस्तान से निकालने का अभियान तेज किया

वाशिंगटन, अफगानिस्तान में तालिबान के तेजी से पैर पसारने के बीच वहां से अमेरिकी राजनयिकों और उनके हजारों अफगान सहयोगियों को हवाई मार्ग से निकालने के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिका की मरीन बटालियन के कुछ बल सप्ताहांत में काबुल पहुंच गए हैं।

वि7 यूएनजीए मोदी संबोधन

मोदी संयुक्त राष्ट्र जा कर 25 सितंबर को कर सकते हैं यूएनजीए सत्र को संबोधित

संयुक्त राष्ट्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के उच्च स्तरीय वार्षिक सत्र को 25 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से संबोधित करने की उम्मीद है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी वक्ताओं की अनंतिम सूची में उनका नाम शामिल है।

अर्थ2 बिजली निवेशक

सरकार ने अमेरिकी निवेशकों को बिजली, अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया

नयी दिल्ली, केंद्रीय बिजली एवं नयी तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने अमेरिकी निवेशकों को भारत में अक्षय ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया है। सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अमेरिकी निवेशकों के साथ बातचीत में उन्हें भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

खेल1 खेल विंडीज पाक

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 34 रन की बढ़त बनाई

किंगस्टन (जमैका), कप्तान क्रेग ब्रेथवेट तीन रन से शतक से चूक गए लेकिन पूर्व कप्तान जेसन होल्डर के साथ उनकी 96 रन की साझेदारी से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पहली पारी के आधार पर 34 रन की बढ़त हासिल कर ली।

खेल8 खेल गोल्फ भारत

शुभंकर ने काजो क्लासिक में कट हासिल किया

केंट (ब्रिटेन), भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में आठ होल में चार बोगी के बावजूद काजो क्लासिक में कट हासिल करने में सफल रहे।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें

वि14 वायरस टीका हिचकिचाहट किस्से

क्या हमें टीकों पर संदेह करने वालों की कहानियां बतानी चाहिए जिनकी कोविड-19 से मौत हुई

कोवेंट्री (ब्रिटेन), जैसे-जैसे टीके लगवाना कम होने लगा है, ऐसे लोगों की कहानियां सामने आने लगी हैं, जिन्होंने टीका लगवाने से मना किया था और अंतत: उन्हें गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में रखने की नौबत आ गई थी और उन्हें इस बात का अफसोस था कि उन्होंने टीका नहीं लगवाया और बाद में उनकी मौत हो गई। चेतावनी देने वाले ये किस्से निश्चित तौर पर ध्यान खींचने वाले हैं लेकिन क्या इन्हें प्रकाशित या प्रसारित करना सही है?

वि9 स्वास्थ्य मधुमेह सुधार

टाइप 2 मधुमेह: एक से अधिक प्रकार के आहार से बीमारी से छुटकारा पाने में मिल सकती है मदद

लंदन, अभी तक टाइप 2 मधुमेह का प्रबंधन मुख्य रूप से जोखिम वाले कारकों - जैसे उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल और रक्त शर्करा (ग्लूकोज) के स्तरों को नियंत्रित करके और आमतौर पर दवाएं लेकर किया जाता था। लेकिन इससे मधुमेह के मूल कारण - हार्मोन इंसुलिन से रक्त शर्करा को प्रभावी ढंग से नियंत्रित नहीं कर पाने संबंधी समस्याएं दूर नहीं होती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app