मुख्य समाचार अपराह्न ढाई बजे

By भाषा | Published: March 17, 2021 02:28 PM2021-03-17T14:28:12+5:302021-03-17T14:28:12+5:30

Headline news at 2:30 pm | मुख्य समाचार अपराह्न ढाई बजे

मुख्य समाचार अपराह्न ढाई बजे

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 17 मार्च 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से बुधवार अपराह्न ढाई बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि15 वायु सेना विमान हादसा

मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने से वायुसेना के ग्रुप कैप्टन की मौत

नयी दिल्ली, मध्य भारत के एक वायुसेना अड्डे पर मिग-21 बाइसन के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई।

दि8 वायरस लीड मामले

कोविड-19: देश में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 28,903 नए मामले

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के एक दिन में 28,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो गई। इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं।

दि7 राहुल युवा रिक्तियां

राहुल का आरोप: युवाओं को दंडित कर रही है सरकार

नयी दिल्ली, 17 मार्च कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों के पद कथित तौर पर खाली होने को लेकर बुधवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के पास ‘असली डिग्री’ होने पर उन्हें दंडित कर रही है।

दि12 जल भारत-बांग्लादेश

नदियों के जल प्रबंधन पर सहयोग बढ़ाएंगे भारत, बांग्लादेश

नयी दिल्ली, भारत और बांग्लादेश नदियों के जल के बंटवारे की रूपरेखा, प्रदूषण खत्म करने, नदियों के जल के संरक्षण, बाढ़ प्रबंधन, नदी घाटी प्रबंधन समेत जल संसाधन से जुड़े मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग बढ़ाने पर राजी हो गए।

प्रादे6 दिलीप गांधी निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का निधन

मुंबई, भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप गांधी का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

प्रादे17 हिमाचल सांसद दूसरी लीड निधन

भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा अपने घर पर मृत मिले

शिमला / नयी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के सांसद राम स्वरूप शर्मा का शव बुधवार को उनके नयी दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर छत के पंखे से लटका मिला।

प्रादे21 केरल राजग थॉमस

पीसी थॉमस के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस ने छोड़ा राजग का साथ

कोच्चि, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी सी थॉमस के नेतृत्व वाली केरल कांग्रेस ने बुधवार को राजग से अपनी राह अलग कर ली। थॉमस ने आरोप लगाया कि छह अप्रैल को होने वाले चुनावों के लिए सीटों के आवंटन में भाजपा नीत गठबंधन ने उनकी पार्टी को नजरअंदाज किया।

प्रादे22 तेलंगाना एमएलसी मतगणना

तेलंगाना में विधान परिषद की दो स्नातक निर्वाचन सीटों पर चुनाव के लिए मतगणना शुरू

हैदराबाद, तेलंगाना में दो स्नातक निर्वाचन सीटों के विधान परिषद चुनाव के लिए मतगणना बुधवार को शुरू हो गई।

वि7 जापान अमेरिका चीन

बाइडन प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों की यात्रा के दौरान जापान, अमेरिका ने की चीन की आलोचना

तोक्यो, जापान और अमेरिका के शीर्ष मंत्रियों की बैठक के दौरान दोनों देशों ने एशिया में चीन की ‘जोर-जबरदस्ती और आक्रामकता’ की आलोचना की।

वि9 संरा भारत यमन

यमन में हिंसा बढ़ने से आतंकवादी समूहों को पैर पसारने का मौका मिलेगा : भारत

संयुक्त राष्ट्र, भारत ने यमन के कई इलाकों में बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा कि इस स्थिति से अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकवादी संगठनों को युद्धग्रस्त इस देश में अपने पैर पसारने के अवसर मिलेंगे।

वि14 अमेरिका चीन सहयोगी

चीन के खिलाफ अपना हाथ मजबूत करने के लिए सहयोगियों के साथ काम कर रहा है अमेरिका : अधिकारी

वाशिंगटन, चीन के खिलाफ अपना हाथ मजबूत करने के लिए अमेरिका सहयोगियों और साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है और हाल ही में हुआ क्वाड शिखर सम्मेलन इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए लिहाज से संभवत: सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण है।

खेल2 खेल टेनिस भारत

बोपन्ना-कुरैशी दोबारा जोड़ी बनाने पर पहले मुकाबले में हारे

अकापुल्को, भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को दोबारा जोड़ी बनाने के बाद बुधवार को यहां एटीपी 500 टेनिस प्रतियोगिता में अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

खेल7 खेल महिला

महिला वनडे: नगालैंड 17 रन पर सिमटा, मुंबई ने चार गेंद में लक्ष्य हासिल किया

इंदौर, घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई ने बुधवार को यहां सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में नगालैंड को सिर्फ 17 रन पर ढेर करने के बाद चार गेंद में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।

अर्थ11 एनपीएस एपीवाई

एनपीएस, एपीवाई योजनाओं के तहत खाताधारकों की संख्या फरवरी में 22 प्रतिशत बढ़कर 4.15 करोड़ हुई

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत खाताधारकों की संख्या 22 प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2021 के अंत में 4.15 करोड़ हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app