हसन के दो परीक्षण नेगेटिव आये, जल्द टीम से जुड़ेंगे

By भाषा | Updated: March 23, 2021 10:31 IST2021-03-23T10:31:27+5:302021-03-23T10:31:27+5:30

Hasan's two tests come negative, will join the team soon | हसन के दो परीक्षण नेगेटिव आये, जल्द टीम से जुड़ेंगे

हसन के दो परीक्षण नेगेटिव आये, जल्द टीम से जुड़ेंगे

कराची, 23 मार्च तेज गेंदबाज हसन अली के कोविड-19 के लिये किये गये दो परीक्षण नेगेटिव आये हैं तथा अब वह दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे से पहले पाकिस्तानी टीम से जुड़ जाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे से पूर्व सभी खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों का कोविड-19 के लिये परीक्षण करवाया था और केवल हसन का शुरुआती परिणाम पॉजीटिव आया था।

इस तेज गेंदबाज को इस महीने के शुरू में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित करने से एक दिन पहले भी पॉजीटिव पाया गया था। पीएसएल को फ्रेंचाइजी टीमों में वायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था।

हसन ने कहा कि उन्होंने एक पार्टी में हिस्सा लिया था जिसमें आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद सहित इस्लामाबाद यूनाईटेड के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे।

लीग के दौरान फवाद का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया था और होटल में पृथकवास पर रहने के बाद ही उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति दी गयी।

पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय तथा जिम्बाब्वे में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app