खेलों के विकास के वास्ते काम करने के लिए राजनीति छोड़ी हैः शुक्ला

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:04 IST2021-01-07T20:04:03+5:302021-01-07T20:04:03+5:30

Has left politics to work for the development of sports: Shukla | खेलों के विकास के वास्ते काम करने के लिए राजनीति छोड़ी हैः शुक्ला

खेलों के विकास के वास्ते काम करने के लिए राजनीति छोड़ी हैः शुक्ला

कोलकाता, सात जनवरी पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री के पद से और तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा जिला (सदर) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद, बंगाल रणजी टीम के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कुछ समय के लिए राजनीति छोड़ रहे हैं क्योंकि वह खेलों के विकास के लिए काम करना चाहते हैं।

शुक्ला ने अपनी क्रिकेट अकादमी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, " मैं कुछ समय तक राजनीति में नहीं रहना चाहता। इसलिए मैंने इस्तीफा दिया है।"

उन्होंने पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मंगलवार को भेजे पत्र में कहा था कि वह खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस हावड़ा (सदर) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन विधायक के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

शुक्ला ने कहा, " मैं उन सभी का निजी तौर पर आभार व्यक्त करता हूं जिनसे मैं मिला हूं। मैं लोगों से मिलना जारी रखूंगा, क्योंकि मैं अब भी विधायक हूं। मैं बंगाल के लोगों का उनके समर्थन के लिए आभार जताता हूं। वे आज भी मुझे खिलाड़ी कहकर बुलाते हैं और यही मेरी असली पहचान है। "

उन्होंने कहा, " मैं खुश हूं कि मेरी पहचान नहीं बदली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app