हरियाणा ने केरल को चार रन से हराया, नॉकआउट के लिये क्वालीफाई

By भाषा | Updated: January 19, 2021 17:59 IST2021-01-19T17:59:16+5:302021-01-19T17:59:16+5:30

Haryana beat Kerala by four runs, qualify for knockout | हरियाणा ने केरल को चार रन से हराया, नॉकआउट के लिये क्वालीफाई

हरियाणा ने केरल को चार रन से हराया, नॉकआउट के लिये क्वालीफाई

मुंबई, 19 जनवरी हरियाणा ने केरल को चार रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपराजेय रहकर नॉकआउट चरण के लिये क्वालीफाई कर लिया ।

हरियाणा ग्रुप ई में पांचों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने शिवम चौहान के 59 और राहुल तेवतिया के 26 गेंद में नाबाद 41 रन की मदद से छह विकेट पर 198 रन बनाये । जवाब में केरल की टीम छह विकेट पर 194 रन ही बना सकी ।

एक अन्य मैच में दिल्ली ने पुडुच्चेरी को 110 रन से हराया ।

दिल्ली के पांच विकेट पर 192 रन के जवाब में पुडुच्चेरी की टीम 82 रन पर आउट हो गई । दिल्ली के लिये शिवांक वशिष्ठ ने नौ रन देकर चार विकेट लिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app