हार्पर कॉलिन्स ने क्रिकेट ‘थीम’ पर बच्चों की किताब जारी की

By भाषा | Published: October 17, 2021 05:12 PM2021-10-17T17:12:02+5:302021-10-17T17:12:02+5:30

HarperCollins releases children's book on cricket 'theme' | हार्पर कॉलिन्स ने क्रिकेट ‘थीम’ पर बच्चों की किताब जारी की

हार्पर कॉलिन्स ने क्रिकेट ‘थीम’ पर बच्चों की किताब जारी की

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर हार्पर कॉलिन्स इंडिया ने क्रिकेट पर आधारित जानवरों के पात्रों के साथ बच्चों के लिए पांच चित्र पुस्तकों की एक श्रृंखला  जारी की है।  

 ‘द क्रिकेट पैंग वैल्यूज सीरीज’ की प्रत्येक पुस्तक क्रिकेट के माध्यम से महत्वपूर्ण मूल्यों पर प्रकाश डाला गया है।

इसमें मुख्य पात्र पैंग और उसके दोस्तों को केन्द्र में रख कर पांच कहानियां शामिल है। इन कहानियों का नाम ‘द अलार्म क्लॉक हाउस’, ‘द स्पेशल स्नैक बॉक्स’, ‘रिकीज प्रिंटेड सिक डे’, ‘उफ! वी ब्रोक द विंडो’, और ‘द सीक्रेट ऑफ द डोनेट ट्री’ है।

क्रिकेट पैंग ‘यू नीड कैरेक्टर’’ का प्रमुख एनिमेशन है। इसका प्रसारण वर्तमान में दक्षिण कोरिया के प्रमुख टीवी चैनल एमबीसी और भारत में एमएक्स प्लेयर तथा जियो टीवी जैसे मंचों पर हो रहा है।

क्रिकेटपैंग के ब्रांड दूत और भारतीय टीम के सदस्य अजिंक्य रहाणे का कहना है कि ये किताबे बच्चों के लिए सीखने को मजेदार बनाने का एक शानदार तरीका हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app