अंगूठे की चोट के कारण हरमनप्रीत पहले वनडे से बाहर

By भाषा | Updated: September 20, 2021 15:38 IST

Open in App

मैके, 20 सितंबर भारत की सीनियर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अंगूठे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच से बाहर हो गई ।

32 वर्ष की इस हरफनमौला खिलाड़ी को शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले चोट लगी थी ।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व भारत के मुख्य कोच रमेश पवार ने कहा ,‘‘ उसे फिट घोषित किया गया था लेकिन कुछ दिन पहले उसके अंगूठे में चोट लगी । वह पहला मैच नहीं खेल सकेगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अगले वनडे के लिये हम उसकी फिटनेस की समीक्षा करके फैसला लेंगे। वहीं शिखा पांडे फिट है और चयन के लिये उपलब्ध है ।’’

इस प्रारूप में भारत की उपकप्तान हरमनप्रीत चोट के कारण पिछले महीने ‘द हंड्रेड’ से लौट आई थी ।

वह मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद कोरोना संक्रमण का शिकार भी हो गई थी । उन्हें श्रृंखला में ग्रोइन की चोट भी लगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या