हार्दिक ने नटराजन से कहा, आपका प्रदर्शन बेजोड़ था, मैन ऑफ द सीरीज के हकदार थे

By भाषा | Updated: December 8, 2020 20:49 IST2020-12-08T20:49:51+5:302020-12-08T20:49:51+5:30

Hardik told Natarajan, your performance was unmatched, deserved the man of the series | हार्दिक ने नटराजन से कहा, आपका प्रदर्शन बेजोड़ था, मैन ऑफ द सीरीज के हकदार थे

हार्दिक ने नटराजन से कहा, आपका प्रदर्शन बेजोड़ था, मैन ऑफ द सीरीज के हकदार थे

सिडनी, आठ दिसंबर आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द सीरीज बने भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को कहा कि टी नटराजन अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण इस पुरस्कार के असली हकदार थे।

तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नटराजन ने कैनबरा में तीसरे वनडे के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिये।

पंड्या ने ट्वीट किया, ‘‘इस श्रृंखला में आपने बेजोड़ प्रदर्शन किया नटराजन। भारत की तरफ से पदार्पण करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने से आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का पता चलता है। मेरी तरफ से मैन ऑफ द सीरीज के हकदार आप हो भाई। भारतीय टीम को जीत पर बधाई।’’

नटराजन ने तीसरे टी20 में भारत की 12 रन से हार में चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती।

नटराजन ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन और दूसरे मैच में दो विकेट लिये थे। उन्होंने तीसरे वनडे में दो विकेट लेकर शानदार पदार्पण किया। भारत ने यह मैच 13 रन से जीता था।

उन्हें टी20 टीम में चुना गया था लेकिन बाद में नवदीप सैनी के बैक अप के रूप में वनडे टीम में शामिल कर दिया गया था। सैनी श्रृंखला शुरू होने से पहले ही पीठ दर्द से परेशान थे और पहले दो वनडे में उन्होंने काफी रन लुटाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app