सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है। शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
हालांकि हार्दिक पंड्या ने कहा कि इसका सचमुच हकदार मैं नहीं तेज गेंदबाज टी नटराजन थे। तमिलनाडु के तेज गेंदबाज की कहानी कुछ अलग ही है। 29 साल के इस गेंदबाज ने तीसरे एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
तेज गेंदबाज नटराजन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार मैच में 8 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या ने ट्वीट किया कि इस सीरीज में आपका प्रदर्शन बेहतरीन और बेजोड़ रहा। पंड्या ने ट्वीट किया, ‘‘इस सीरीज में आपने बेजोड़ प्रदर्शन किया नटराजन। भारत की तरफ से पदार्पण करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने से आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का पता चलता है। मेरी तरफ से मैन ऑफ द सीरीज के हकदार आप हो भाई। भारतीय टीम को जीत पर बधाई।’’
नटराजन ने तीसरे टी20 में भारत की 12 रन से हार में चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती। नटराजन ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन और दूसरे मैच में दो विकेट लिये थे। उन्होंने तीसरे वनडे में दो विकेट लेकर शानदार पदार्पण किया।
भारत ने यह मैच 13 रन से जीता था। उन्हें टी20 टीम में चुना गया था लेकिन बाद में नवदीप सैनी के बैक अप के रूप में वनडे टीम में शामिल कर दिया गया था। सैनी सीरीज शुरू होने से पहले ही पीठ दर्द से परेशान थे और पहले दो वनडे में उन्होंने काफी रन लुटाये थे।
पंड्या ने कहा, स्वदेश वापस लौट रहा हूं
शानदार प्रदर्शन से आगामी टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया में रुकने की उम्मीद जगाने के दो दिन बाद भारत के आक्रामक आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को कहा कि वह ‘स्वदेश वापस लौट रहे हैं।’। पीठ के आपरेशन के बाद वापसी करने वाले पंड्या ने नियमित रूप से गेंदबाजी शुरू नहीं की है लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद बंधी थी कि टेस्ट टीम में चयन के लिए उनके नाम पर विचार हो सकता है।
आलराउंडर ने जब कहा था कि टीम प्रबंधन अगर चाहता है तो उन्हें आस्ट्रेलिया में रुकने में कोई दिक्कत नहीं है तो उनके रुकने की उम्मीद बढ़ गई थी। हालांकि दो दिन बाद पंड्या ने पुष्टि की कि वह वापस भारत लौट रहे हैं। पंड्या ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे स्वदेश लौटना चाहिए और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहिए। मैंने चार महीनों से अपने बच्चे को नहीं देखा है, इसलिए मैं अब अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।’’
टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘शायद भविष्य में। मुझे नहीं पता, शायद।’’ इससे पहले जब पंड्या से पूछा गया कि क्या वह टेस्ट सीरीज के लिए रुकना चाहते हैं तो उन्होंने कहा था, ‘‘यह अलग प्रारूप है, मुझे लगता है कि मुझे ऐसा करने की जरूरत है, मेरे कहने का मतलब है कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अंत में फैसला प्रबंधन को करना है।’’
कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पंड्या एक बार फिर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाते दिख रहे थे लेकिन आस्ट्रेलिया ने धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए पंड्या को मैन आफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं और मैन आफ द सीरीज पुरस्कार जीतने की मुझे खुशी है लेकिन यह टीम प्रयास था।’’