टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट एली अबराम की अफेयर की खबरें एक बार फिर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को सोमवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। खबरों के अनुसार एली दरअसल हार्दिक पंड्या को छोड़ने एयरपोर्ट आई थीं। हालांकि, कैमरे की नजर पड़ते ही उन्होंने अपना मुंह छिपा लिया। वहीं, हार्दिक बेझिझक कैमरे के सामने नजर आए।
![]()
हार्दिक पंड्या और एली की अफेयर की खबरें पहले भी आती रही हैं। वैसे, दोनों की ओर से इस अफेयर के बारे में कभी कोई बयान नहीं आया है। दोनों एक-दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताते रहे हैं।
![]()
बता दें कि पिछले कई दिनों से दोनों के बीच अफेयर की खबरें आती रही हैं। हाल में हार्दिक के भाई क्रुणाल की शादी के दौरान भी सभी रस्मों में एली नजर आई थीं। इस दौरान भी दोनों के रिश्तों को लेकर खूब चर्चा हुई थी।
गौरतलब है कि एली पहली बार बिग बॉस-7 में नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में भी डेब्यू किया और मनीष पॉल के साथ फिल्म 'मिकी वायरस' में नजर आईं। साथ ही वह नाम शबाना, हाउसफुल-3, पोस्टर ब्वॉयज और कुछ दूसरी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। गौरतलब है कि पंड्या फिलहाल श्रीलंका गई टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें आराम दिया गया है। (और पढ़ें- हरभजन सिंह ने मोहम्मद कैफ से मांगा ' चुम्मा उधार', ब्रोमांस पर ट्विटरबाजों ने ऐसे लिए मजे)