आकाश अंबानी की शादी में पहुंचे स्टार, तेंदुलकर-युवराज समेत ये क्रिकेटर रहे मौजूद

क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर और उनकी वाइफ अंजलि, क्रुणाल और हार्दिक पंड्या, माहेला जयवर्धने, जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे समेत युवराज सिंह रिसेप्शन में मौजूद रहे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 9, 2019 21:04 IST2019-03-09T21:00:04+5:302019-03-09T21:04:26+5:30

Hardik Pandya, Sachin Tendulkar lead band of sportspersons at venue | आकाश अंबानी की शादी में पहुंचे स्टार, तेंदुलकर-युवराज समेत ये क्रिकेटर रहे मौजूद

Photo Courtesy: viral bhayani

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश 9 मार्च को श्लोका मेहता से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ब्रांदा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो सेंटर में रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड समेत क्रिकेट जगत के स्टार भी मौजूद रहे।

फिल्म जगत से अभिषेक बच्चन,आराध्या,ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, गौरी खान, प्रियंका चोपड़ा,रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, करण जौहर अब तक शादी में पहुंचे।

वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत से  सचिन तेंदुलकर और उनकी वाइफ अंजलि, क्रुणाल और हार्दिक पंड्या, माहेला जयवर्धने, जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे समेत युवराज सिंह यहां मौजूद रहे।

Open in app