Hardik Pandya, Ranji Trophy: सौरव गांगुली की बात नहीं मानी!, हरफनमौला नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, दिसंबर 2018 के बाद से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला

Hardik Pandya, Ranji Trophy: हरफनमौला हार्दिक पंड्या भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर फोकस करने के लिये 10 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 7, 2022 13:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देकेदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है।विष्णु सोलंकी उपकप्तान होंगे।20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें हार्दिक का नाम नहीं है।

Hardik Pandya, Ranji Trophy: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या 10 फरवरी से शुरू होने वाले बड़ौदा के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। हार्दिक ने आखिरी बार पिछले साल टी 20 विश्व कप में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला था।

पिछले सप्ताह बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि हार्दिक रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है। विष्णु सोलंकी को डिप्टी कप्तान नामित किया गया है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने टूर्नामेंट के पहले चरण से पहले 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

हार्दिक का नाम रणजी ट्रॉफी 2022 के लिए बड़ौदा टीम से गायब है। हालांकि, उनके भाई क्रुणाल पांड्या को 20 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। हार्दिक बार-बार पीठ की चोटों से परेशान रहे हैं और इस ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल में लगातार गेंदबाजी नहीं की है।

हार्दिक के इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में एक्शन में लौटने की संभावना है। उन्हें सीवीसी कैपिटल के स्वामित्व वाली नई-अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्तान के रूप में नामित किया गया है। 15 करोड़ रुपये के मसौदे में हार्दिक को अहमदाबाद की पहली पसंद के रूप में चुना गया था।

टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं करने के लिये उनकी काफी आलोचना हुई थी । उन्होंने दिसंबर 2018 के बाद से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है । उम्मीद है कि वह आईपीएल के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह अहमदाबाद टीम के कप्तान हैं।

बड़ौदा टीम: केदार देवधर, विष्णु सोलंकी, प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, कृणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबा सफीखान पठान, अतीत शेठ, भार्गव भट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयेब सोपारिया, कार्तिक काकाडे, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे । 

टॅग्स :हार्दिक पंड्याभारतीय क्रिकेट टीमसौरव गांगुलीबीसीसीआईरोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या