Prachi Solanki: हार्दिक की मिस्ट्री गर्ल की पहली डेट, खुशी से नाच रहे हैं फैंस

Prachi Solanki: इंस्टाग्राम पर प्राची सोलंकी की नई फोटो देख हार्दिक पांड्या के फैंस दीवाने हो गए हैं। इनकी दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हार्दिक के फैंस ने प्राची की फोटो पर कमेंट किया।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 20, 2024 13:11 IST2024-07-20T12:59:43+5:302024-07-20T13:11:16+5:30

hardik pandya prachi solanki love story instagram photo viral fans comment | Prachi Solanki: हार्दिक की मिस्ट्री गर्ल की पहली डेट, खुशी से नाच रहे हैं फैंस

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsइंस्टाग्राम पर 7 लाख फॉलोवर के करीब पहुंची प्राची सोलंकी हार्दिक के फैंस ने प्राची की नई फोटो पर किया कमेंट फैंस ने पूछा, भाभी साथ में हार्दिक भी हैं न

Prachi Solanki:इंस्टाग्राम पर प्राची सोलंकी की नई फोटो देख हार्दिक पांड्या के फैंस दीवाने हो गए हैं। इनकी दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि हार्दिक के फैंस ने प्राची की फोटो पर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा भाभी बहुत खुश हैं। दूसरे ने लिखा की हार्दिक पांड्या की होने वाली दुल्हन।

तीसरे ने लिखा कि हार्दिक भाई किधर हैं। चौथे यूजर ने लिखा कि भाभी क्या हार्दिक पांड्या साथ में हैं। पांचवें यूजर ने लिखा कि हार्दिक भाई के साथ पहली डेट। छठे यूजर ने लिखा हार्दिक भाई के साथ शादी कर लो। इस तरह प्राची सोलंकी की फोटो पर कमेंट की बाढ़ आ गई है। लोग लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लगातार बढ़ रहे हैं फॉलोवर

हार्दिक पांड्या के साथ प्राची सोलंकी का नाम आने के बाद से इंस्टाग्राम पर प्राची सोलंकी की प्रोफाइल सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है। उनके फॉलोवर की संख्या में काफी बढ़ गई है।

प्राची सोलंकी अब सात लाख फॉलोवर के करीब हैं। अगर आने वाले दिनों में यह तेजी रही तो वह जल्द ही 10 लाख फॉलोवर पूरी कर लेंगी।

9 जुलाई को पोस्ट की थी फोटो

इंस्टाग्राम पर प्राची सोलंकी ने हार्दिक पांड्या के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। 9 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो को 7 लाख 53 हजार 625 लाइक्स मिले हैं। खास बात यह है कि प्राची सोलंकी के लिए इतने ज्यादा लाइक्स अन्य फोटो पर अब तक नहीं मिले हैं। हालांकि, इस फोटो के आने के बाद प्राची की फोटो पर अधिक संख्या में फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। 

गौर करने वाली बात यह है कि हार्दिक पांड्या के साथ एक फोटो आने के बाद से हार्दिक के फैंस प्राची को अपनी भाभी बताने लगे हैं। हालांकि, हार्दिक या फिर प्राची की तरफ से कोई इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्राची खुद को हार्दिक का फैन बताती हैं।

Open in app